आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कल

0

मौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं डेल स्टेन लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली के मॉर्ने मॉर्कल बन चुके हैं आईपीएल में एक सौ सत्तर प्रति किलोमीटर घंटा से ज्यादा की तेजी से बॉल फेंककर सबसे फास्ट बॉलर।क्या दिल्ली का ये डेयरडेविल दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज है, क्या मॉर्न मॉर्कल फेंकते हैं सबसे तेज गेंद। शायद उनके एक्शन और तेजी से आपको ऐसा ना ल… आईपीएल के सबसे तेज गेंदबाज मॉर्ने मॉर्कलमौजूदा वक्त में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज हैं डेल स्टेन लेकिन क्या आपको पता है दिल्ली के मॉर्ने मॉर्कल बन चुके हैं आईपीएल में एक सौ सत्तर प्रति किलोमीटर घंटा से ज्यादा की तेजी से बॉल फेंककर सबसे फास्ट बॉलर।क्या दिल्ली का ये डेयरडेविल दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज है, क्या मॉर्न मॉर्कल फेंकते हैं सबसे तेज गेंद। शायद उनके एक्शन और तेजी से आपको ऐसा ना लगे. लेकिन ये सच है।दिल्ली और बैंगलोर के खिलाफ होने वाले मुकाबले की, जब मॉर्ने कर रहे थे गेंदबाजीष जैसे ही मॉर्ने मोर्कल ने इस मैच में फेंकी अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद तो क्या दिखाई दी उनकी बॉलिंग स्पीड।यानी टीवी पर दिखाई गई स्पीड की माने तो मॉर्कल हुए दुनिया के सबसे फास्ट बॉलर क्योंकि इससे पहले शोएब अख्तर ने दो हजार तीन के वर्ल्ड कप में फेंकी थी एक सौ इकसठ दशमलव तीन किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड से बॉल। जिसके बाद शोएब को माना गया दुनिया का सबसे तेज गेंदबाज लेकिन अब मॉर्कल ने तोड़ दिए तेज गेंदबाजी के सारे रिकॉर्ड क्योंकि 16 अप्रैल के मैच की इन तस्वीरों को माने तो मॉर्कल की तेजी पहुंच गई एक सौ सत्तर के भी पार।मजे की बात ये कि जब टीवी स्क्रीन मॉर्कल की ये स्पीड बताई गई तो उनके अफ्रीकी साथी क्रिकेटर और सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को। मॉर्कल की ये स्पीड हजम नहीं हुई और उन्होंने झट से ट्विटर पर डाल दी मॉर्कल की इस रिकॉर्ड स्पीड की ये पिक और इस पिक के साथ स्टेन ने ट्वीट भी किया।वैसे मॉर्ने ऐसा करने में सक्षम है। जाहिर है इस एक्सप्रेस स्पीड के देख आप भी चौंक गए होंगे लेकिन किसी भी नतीजे से पहले इसकी हकीकत जान लीजिए। दरअसल मॉर्कल ने हकीकत में इतनी फास्ट बॉल नहीं फेंकी बल्कि यह गलती उस कंपनी से हुई जो इस रंगारंग क्रिकेट में बॉल ट्रैकिंग तकनीक की सुविधा मुहैय्या करा रही है।खैर जो भी हो लेकिन इस गलती ने दुनिया के फास्ट बॉलर और मॉर्कल के दोस्त डेल स्टेन के साथ साथ सबको हैरानी में जरुर डाल दिया कि क्या वाकई मॉर्कल तेजी के मामले में एक सौ सत्तर किलो मीटर प्रति घंटा की स्पीड पार कर चुके है।