आईपीएल फिक्सिंग: सिद्धार्थ त्रिवेदी ने भी लिए थे 3 लाख रुपये

0

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में अब एक और खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के गवाह बन चुके राजस्थान रॉयल के तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्त त्रिवेदी ने कबूला है कि पिछले साल सेशन फिक्स करने के लिए उन्होंने भी लिए थे 3 लाख रूपए।आज जो खिलाड़ी दिल्ली पुलिस गवाह बन गया है। आज जो चंदीला, श्रीसंत और अंकित च्हहाण के खिलाफ गवाही दे रहा है वो भी शामिल हो रखा था फिक्सिंग क… आईपीएल फिक्सिंग: सिद्धार्थ त्रिवेदी ने भी लिए थे 3 लाख रुपये

आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग कांड में अब एक और खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के गवाह बन चुके राजस्थान रॉयल के तेज़ गेंदबाज़ सिद्धार्त त्रिवेदी ने कबूला है कि पिछले साल सेशन फिक्स करने के लिए उन्होंने भी लिए थे 3 लाख रूपए।आज जो खिलाड़ी दिल्ली पुलिस गवाह बन गया है। आज जो चंदीला, श्रीसंत और अंकित च्हहाण के खिलाफ गवाही दे रहा है वो भी शामिल हो रखा था फिक्सिंग के खेल में। राजस्थान रॉयल का गेंदबाज़ सिद्धार्थ त्रिवेदी पैसों के लालच में फिक्सिंग के लिए हो गया था तैयार। त्रिवेदी ने भी फिक्सिंग के लिए ले थी मोटी रकम लेकिन श्रीसंत, चंदीला और च्वहाण की तरह मैदान में फिक्सिंग के काम को अंजाम देने से पहले ही डर गया ये गेंदबाज़ और उसने सट्टेबाज़ों को वापिस कर दिए पैसे।दरअसल सिद्धार्थ त्रिवेदी दिल्ली पुलिस के गवाह बन चुके हैं और दिल्ली पुलिस की माने तो मजिस्ट्रेट के सामने त्रिवेदी ने जो बयान दर्ज कराया है उसमें उसने भी फिक्सिंग के लिए पैसे लेने की बात कबूली है। त्रिवेदी ने बताया है कि पिछले साल सट्टेबाज़ दीपक शर्मा और सुनील भाटिया ने सेशन फिक्स करने के लिए त्रिवेदी को 3 लाख रुपए दिए थे। लेकिन पिछले साल हुए टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन के बाद ये गेंदबाज़ डर गया और उसने सट्टेबाज़ों को पैसे वापिस कर दिए।त्रिवेदी ने ये भी बताया कि इसके बाद उसने इन सट्टेबाज़ों से कोई रिश्ते नहीं रखे लेकिन आईपीएल सिक्स से पहले सुनिल भाटिया ने त्रिवेदी को होटल में मिलने के लिए बुलाया। जहां पर दीपक शर्मा और भाटिया के साथ अंकित च्वहाण और कुछ और क्रिकेटर भी मौजूद थे। मजिस्ट्रेट के सामने त्रिवेदी के दिए इस बयान को दिल्ली पुलिस काफ़ी अहम मान रही है। वैसे इस बयान के बाद बीसीसीआई भी सिद्धार्थ त्रिवेदी के खिलाफ कार्रवाई कर सकती है।