आईपीएल में फिक्सिंग से स्‍तब्‍ध BCCI ने बुलाई आपात बैठक

0

आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण से स्तब्ध बीसीसीआई ने रविवार को कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस विवाद पर बात की जायेगी जिसने इस महंगी टी20 क्रिकेट लीग की विश्वसनीयता पर अंगुली उठा दी है।बीसीसीआई यह सोचकर हैरान है कि करोड़ों रुपए में बिके आईपीएल खिलाड़ी लाखों रुपए के लिए फिक्सिंग कर रहे हैं।  बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष… आईपीएल में फिक्सिंग से स्‍तब्‍ध BCCI ने बुलाई आपात बैठक

आईपीएल स्‍पॉट फिक्सिंग प्रकरण से स्तब्ध बीसीसीआई ने रविवार को कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है, जिसमें इस विवाद पर बात की जायेगी जिसने इस महंगी टी20 क्रिकेट लीग की विश्वसनीयता पर अंगुली उठा दी है।बीसीसीआई यह सोचकर हैरान है कि करोड़ों रुपए में बिके आईपीएल खिलाड़ी लाखों रुपए के लिए फिक्सिंग कर रहे हैं।  बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘बीसीसीआई अध्यक्ष ने कार्यसमिति की आपात बैठक 19 मई 2013 को सुबह 11 बजे पार्क शेरेटन, चेन्नई में बुलाई है। कार्यसमिति अन्य बातों के अलावा मौजूदा आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग विवाद के परिणाम पर बात करेगी, जिसमें दिल्ली पुलिस ने तीन खिलाडि़यों को गिरफ्तार किया गया है।’दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, अजीत चंदीला और अंकित चव्हाण को कम से कम तीन आईपीएल मैचों में स्‍पॉट फिक्सिंग के लिए गिरफ्तार किया। बीसीसीआई ने इन खिलाडि़यों को निलंबित कर दिया है। इन पर आईपीसी की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 120 बी (आपराधिक षडयंत्र) के तहत आरोप लगाये गए हैं।बोर्ड ने प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अमित सिंह को भी निलंबित कर दिया है जो अब कथित रूप से सटोरिया है और गुरुवार को 10 अन्य सटोरियों के साथ उसे गिरफ्तार किया गया था। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, ‘गुजरात क्रिकेट संघ के रजिस्टर्ड खिलाड़ी अमित सिंह को बीसीसीआई ने जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया है।’उधर दिल्ली पुलिस आयुक्त नीरज कुमार ने अमित को सटोरिया अमित कुमार कहा था, लेकिन बाद में पता चला कि वह एक खिलाड़ी है जो 23 आईपीएल मैच खेल चुका है। पिछले सत्र में राजस्थान ने उसे छोड़ा था।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है बीसीसीआई के अधिकारी आपात बैठक में आरोपी तीनों खिलाडि़यों के ताउम्र क्रिकेट खेलने पर रोक लगा सकते हैं।