आज इंडियन प्रीमियर में खेला जाएगा एक हाई वोल्टेज मुक़ाबला जिसमें आमने-सामने होंगी पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और रनर-अप टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानी आमने-सामने महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर।आज ईडन गार्डन्स के मैदान पर होगा आईपीएल-5 के फ़ाइनल का एक्शन रिप्ले, लगभग एक साल बाद आमने-सामने होंगी चेन्नई और कोलकाता की टीमें जिसमें धोनी की…
आज इंडियन प्रीमियर में खेला जाएगा एक हाई वोल्टेज मुक़ाबला जिसमें आमने-सामने होंगी पिछले साल की चैंपियन टीम कोलकाता नाइटराइडर्स और रनर-अप टीम चेन्नई सुपरकिंग्स यानी आमने-सामने महेंद्र सिंह धोनी और गौतम गंभीर।आज ईडन गार्डन्स के मैदान पर होगा आईपीएल-5 के फ़ाइनल का एक्शन रिप्ले, लगभग एक साल बाद आमने-सामने होंगी चेन्नई और कोलकाता की टीमें जिसमें धोनी की आंखों में दिखेगा बदला लेने का जुनून, तो गंभीर के सामने होगा चैलेंज एक फिर जीत का सहेरा अपनी टीम के सिर पर सजाने का लक्ष्य।चेन्नई लेगी बदला?चेन्नई विजयरथ पर सवार है और जिस तरह से धोनी की सेना ने दिल्ली को उसी के घर में रौंद डाला, उसके बाद केकेआर को डर तो ज़रूर लग रहा होगा। इस मुक़ाबले में बदला के इरादे से उतरने वाली चेन्नई की टीम पर हर डिपार्टेमेंट में बेमिसाल नज़र आ रहा है। टीम की ताकत है आईपीएल की नंबर वन ओपनिंग जोड़ी, माइकल हसी का बल्ला आईपीएल में आग उगल रहा है, तो मुरली विजय भी बजा रहे हैं गजब की तान। वहीं रैना अब रंग पकड़ने लगे हैं, तो कप्तान धोनी के बल्ले से निकल रहे हैं हैलिकॉप्टर शॉट्स। इसके अलावा धोनी की सेना में एल वी मोर्कल, क्रिस मॉरिस और ब्रावो की ऑल-राउंड तिकड़ी भी शामिल है तो टीम के पास आर अश्विन और जडेजा जैसे भरोसेमंद स्पिनर भी हैं। अल्वा इसके पिछले मैच के हीरो मोहित शर्मा अपनी रफ्तार से देंगे अटैक को और मजबूती।फिर मिलेगा ‘जॉय’ !पिछले साल फ़ाइनल में चेन्नई का मात देकर इतिहास रचने वाली कोलकाता की टीम अब तक 5 दो मुक़ाबले जीत सकी है। टीम की सबसे बड़ी दिक्कत है लगातार अच्छा परफॉर्म न कर पाना। कप्तान गौतम गंभीर और मोर्गेन शानदार फ़ॉर्म में हैं, लेकिन पिछले मैच में पंजाब से हार के बाद कैलिस और बिसला को अब बाहर का रास्ता दिखाने का वक्त आ गया है। अलावा इसके टीम का मीडिल ऑर्डर कई मौक़ा पर लड़खड़ा चुका है, जो पिछले मैच में हार की सबसे बड़ी वजह था। लंबे हिट्स अब पठान के बस की बात नहीं लगती, हालंकि टीम का बॉलिंग अटैक धारदार है। सुनील नारयण और सेनानायके की मिस्ट्री को समझना बल्लेबाज़ों के लिए बेहद मुश्किल है। बल्ले से सुस्त कैलिस गेंद से जरूर चमक रहे हैं, लेकिन चेन्नई जैसी बेहद बैलेंस टीम से घर पर भी जीत के लिए केकेआर को एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना होगा।