आईपीएल-6 के हॉटीज, जो बटोर रहे हैं सुर्खियां

0

रंगीन क्रिकेट का खुमार अब सिर चढ़कर बोलने लगा है लेकिन तमाशा क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने खेल से नहीं बल्कि अपने स्टाइल के दम पर बटोर रहे हैं सुर्खियां।स्टाइल हो तो विराट जैसाबैंगलोर टीम की कमान संभाल रहे हैं विराट कोहली लेकिन वो अपने खेल से ज्यादा अपने स्टाइल से बना रहे हैं अपनी फैन फॉलोइंग। क्रिकेट के कर्मयुद्ध में भी स्टाइल के मामल… आईपीएल-6 के हॉटीज, जो बटोर रहे हैं सुर्खियांरंगीन क्रिकेट का खुमार अब सिर चढ़कर बोलने लगा है लेकिन तमाशा क्रिकेट में कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अपने खेल से नहीं बल्कि अपने स्टाइल के दम पर बटोर रहे हैं सुर्खियां।स्टाइल हो तो विराट जैसाबैंगलोर टीम की कमान संभाल रहे हैं विराट कोहली लेकिन वो अपने खेल से ज्यादा अपने स्टाइल से बना रहे हैं अपनी फैन फॉलोइंग। क्रिकेट के कर्मयुद्ध में भी स्टाइल के मामले में विराट जैसा दूर-दूर तक कोई नहीं है। विराट के यूनिक हेयर स्टाइल के अलावा कोहली का टैटू प्यार भी है उनकी फीमेल फैन्स के लिए centre of attraction।मूंछे हो तो शिखर जैसीचोट की वजह से भले ही सनराइजर्स हैदराबाद का यह सितारा मैदान पर नहीं उतर सका हो लेकिन मूंछो के मामले में वो बड़े से बड़े क्रिकेटरों को दे रहे हैं मात।उन्मुक्त की ग्लैमरस उड़ानदिल्ली के उन्मुक्त चंद केकेआर के खिलाफ भले ही पहली बॉल पर हो गए हो क्लीन बोल्ड लेकिन अपनी चॉकलेटी लुक्स से वो कर रहे हैं हर किसी को घायल।स्टेन की स्टाइलिश ‘स्टेन’गनहैदराबाद की टीम के स्पीडस्टार डेल स्टेन यूं तो मैदान पर बिखेरते हैं बल्लेबाजों की गिल्लियां लेकिन अपने एग्रेशन और फुल आर्म टैटू से वो गर्ल्स को कर रहे हैं क्लीन बोल्ड।गोनी का टैटू टशनपंजाब के पुतर मनप्रीत गोनी भी हैं इस दौड़ में शामिल। अपने लुक्स और टैटू से इस गेंदबाज ने कर रखा है हर किसी को इम्प्रेस। शायद इसीलिए भज्जी की गर्लफ्रैन्ड गीता बसरा ने दिया है इस खिलाड़ी को द फायर का नाम।चला टैट का टशनराजस्थान का यह रॉयल भी है गर्ल्स की हॉट फेवरेट लिस्ट में शुमार। छह फुट चार इंच लंबे शॉन टैट के सिक्स पैक एब्स हैं हर किसी को दीवाना बनाने के लिए काफी।तो यह हैं आईपीएल अलग छह के वो हॉटीज जिन्हें देखकर हर फीमैल फैन कर रही हैं feeling hot hot hot…