तो आज से शुरु होने जा रहे हैं आईपीएल के मुकाबले। पहली जंग होगी बेहद रोमांचक जहां गंभीर के नाइट राइडर्स भिडेंगे दिल्ली के डेयरडेविल्स के साथ लेकिन दिल्ली की दिक्कत यह है कि पीटरसन और जेसी राईडर जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी की मार झोल रही जयवर्धेने की टीम के साथ नहीं होंगे चोटिल सहवाग भी।सीज़न-6 के महायुद्ध की पहली लड़ाई में आमने-सामने होंगी गौतम गंभी… तो आज से शुरु होने जा रहे हैं आईपीएल के मुकाबले। पहली जंग होगी बेहद रोमांचक जहां गंभीर के नाइट राइडर्स भिडेंगे दिल्ली के डेयरडेविल्स के साथ लेकिन दिल्ली की दिक्कत यह है कि पीटरसन और जेसी राईडर जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी की मार झोल रही जयवर्धेने की टीम के साथ नहीं होंगे चोटिल सहवाग भी।सीज़न-6 के महायुद्ध की पहली लड़ाई में आमने-सामने होंगी गौतम गंभीर और महेला जयवर्धने की सेनाएं। इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मुक़ाबले में चैंपियन नाइट राइडर्स के सामने है लक्ष्य विजयगाथा में नया अध्याय जोड़ने का तो दिल्ली के डेयर डेविल्स के सामने है चुनौती कमज़ोर टीम के बावजूद जीत के साथ इस सीज़न का आगाज़ करने की।कमज़ोर डेविल्सआईपीएल-5 की लीग स्टेज की टॉप टीम दिल्ली डेयरडेविल्स सीज़न-6 की शुरूआत में आ रही बेहद कमज़ोर। जयवर्धने के रणबांकुरों के सामने डिफ़ैंनडिंग चैंपियन्स को मात देने का मुश्किल चैलेंज है मुश्किल इसलिए क्योंकि पहले मैच में टीम के पास नहीं है आक्रमक सहवाग और केविन पीटरसन जैसे बल्लेबाज़ का साथ और कप्तान जयवर्धने भी इंजरी के बाद लौटे रहे हैं मैदान पर। इतना ही नहीं गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट में पेसर मोर्कल की कमी भी टीम को बहुत खलेगी क्योंकि मोर्कल खेल रहे हैं साउथ अफ़्रीका के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट। इसके अलावा घायल ऑल-राउंडर जेसी राइडर्स को रिप्लेस करने का भी नहीं है टीम के पास कोई ऑप्शन। इधर इरफ़ान पठान और उमेश यादव की फ़ॉर्म पर भी हैं सवाल क्योंकि ये दोनों कर रहे हैं इंजरी के बाद वापसी। हालंकि टीम के पास वॉर्नर, जयवर्धने के रूप में बड़े नाम हैं लेकिन सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी अंडर-19 विश्व विजेता कप्तान उन्मुक्त चांद पर जिनको सीनीयर्स की गैरमौजूदगी में निभानी है बड़ी भूमिका।राइर्डस करेंगे जॉय राइड!दिल्ली के टीम की हालत है डावांडोल तो केकेआर की टीम नज़र आ रही है वेल बैलेंसड। इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान गंभीर भले ही फ़ॉर्म से जूझ रहे थे लेकिन अब नज़र आ रहे हैं बेहद कॉनफ़िडैंट।टीम के पास आक्रमक ओपनर मनविंदर बिसला हैं तो मीडिल में अनुभवी कैलिस का साथ देने के लिए यूसुफ़ पठान और मनोज तिवारी जैसे धुरधंर भी हैं और बात की जाए बॉलिंग अटैक की तो वहां मौजूद हैं ब्रेट ली, सुनील नायरण और सेनानायके। हालांकि पहले मैच में मैक्कलम और पैटिंसन का न होना टीम की कुछ चिंता ज़रूर बढ़ा सकता है। केकेआर का मुकाबला कागजों पर कमजोर दिल्ली से है लेकिन मैच पहला है तो घर पर जीत से आगाज करने का दवाब डिफेंडिग चैंपियन पर भी होगा।