आईपीएल-6: बिना खेले कमा रहे हैं खिलाड़ी

0

बिना काम का पैसा, जी हां रंगीन क्रिकेट में कई खिलाड़ी बिखेर रहे हैं जलवा लेकिन क्रिकेट के इस टशन में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो मुफ्त में बन रहे हैं मालामाल।करोंडो का दाम और कौड़ी का काम कुछ यही कहा जाएगा इन सितारों के बारे में जिन पर बौली के दौरान तो हुआ जम कर पैसे की बारिश लेकिन आईपीएल के 5-5 मैचों के बाद भी अब तक नहीं मिली इन्हें टीम में जगह। नही… आईपीएल-6: बिना खेले कमा रहे हैं खिलाड़ीबिना काम का पैसा, जी हां रंगीन क्रिकेट में कई खिलाड़ी बिखेर रहे हैं जलवा लेकिन क्रिकेट के इस टशन में कुछ स्टार्स ऐसे भी हैं जो मुफ्त में बन रहे हैं मालामाल।करोंडो का दाम और कौड़ी का काम कुछ यही कहा जाएगा इन सितारों के बारे में जिन पर बौली के दौरान तो हुआ जम कर पैसे की बारिश लेकिन आईपीएल के 5-5 मैचों के बाद भी अब तक नहीं मिली इन्हें टीम में जगह। नहीं मिला अपने उपर बरसे पैसे को सही साबित करने का चांस।ग्लेन मैक्सवेल, 5 करोड़ 46 लाखरंगीन क्रिकेट की इस साल की बोली में ग्लैन मैक्सवेल पर हुई सबसे ज्यादा पैसों की बरसात। मुंबई इंडियन्स ने लगभग साढे पांच करोड़ में मैक्सवेल को बनाया आईपीएल का मिलियन डॉलर बेबी लेकिन मजे की बात यह कि मुंबई खेल चुकी है 4 मैच लेकिन अब तक नहीं मिला है तमाशा क्रिकेट में मुंबई की ओर से दुनिया हिलाने का चांस और यह करोड़पति बैंच पर बैठकर कर रहा है बारी का इंतजार।अजंथा मेंडिस, 3 करोड़ 95 लाखपुणे वॉरियर्स ने अपने प्रदर्शन से किया है अब तक अपने फैन्स को निराश लेकिन इस टीम के कप्तान मैथ्यूज ने नहीं दिया है फिरकी के फनकार अजंथा मेंडिस को प्लेइंग इलेवन में मौका। मेंडिस हो रहे हैं फ्री में मालामाल।एल्बे मॉर्कल, 3 करोड़ 68 लाखचेन्नई के एल्बे मॉर्कल हैं दुनिया के बेस्ट ऑलराउंडर होने के साथ साथ बेस्ट फिनिशर और चेन्नई की तरफ से मोर्कल पर हो रही है करोड़ो की बारिश लेकिन पहले चोट और अब कप्तान धोनी नें नहीं उतरने दिया इस करोड़पति को अब तक मैदान में।केन रिचर्डसन, 3 करोड़ 82 लाखपुणे की टीम में हैं केन रिचर्डसन नाम का सितारा जिस को मिल रही है लगभग चार करोड़ की भारी भरकम राशि लेकिन पुणे के इस वॉरियर को अब तक चार बॉल खेलने का नहीं मिला है मौका।नाथन कॉल्टर नाइल, 2 करोड़ 45 लाखलगभग ढाई करोड़ की राशि मिल रही है मुंबई के इस इंडियन को और मजे की बात यह कि सितारों से सजी मुंबई इंडियन्स में लगता नहीं कि आईपीएल का ये करोड़पति नजर आएगा मुंबई की टीम से हाल फिलहाल में खेलते हुए।तो देखा आपने किस तरह झमाझम क्रिकेट में खिलाड़ी सिर्फ बैंच पर बैठे बैठे कमा रहे हैं करोड़ो।