इमालवा – कोलकाता | ग्लैमर और फटाफट क्रिकेट के संगम आईपीएल-6 का साल्ट लेक स्टेडियम में रंगारंग उद्घाटन हुआ। रंग-बिरंगी और आकर्षक आतिशबाजी के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों के परफार्मेंस ने दर्शकों का मन मोह लिया।
एक ओर जहां समारोह के होस्ट शाहरुख खान का जलवा देखने को मिला तो वहीं अभिनेत्री कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण के लटके-झटकों को देखकर दर्शक झूम उठे। यही नहीं अमेरिकी सिंगर पितबुल ने उद्घाटन समारोह में चार चांद लगा दिया।
हवा में उड़ते हुए ड्रमर ने आईपीएल की भव्यता को और भी बढ़ा दिया। वहीं बॉलीवुड सिंगर बप्पी लहरी और ऊषा उत्थुप ने अपने गीतों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
स्टेडियम में मौजूद करीब 60 हजार दर्शकों के बीच चीयरलीडर्स, ड्रमर्स और ग्रुप डांसरों ने अविश्वसनीय प्रस्तुति दी। समारोह का उद्घाटन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लैंप जलाकर किया।
इससे पूर्व समारोह के शुरुआत में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर आईपीएल-6 कप को लेकर मैदान पर उतरे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष और आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला व बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन की उपस्थिति में सभी नौ टीमों के कप्तानों ने बारी-बारी से एक स्क्रीन पर अपने हस्ताक्षर किए।
गौरतलब है कि आईपीएल के उद्घाटन मैच में बुधवार को ईडन गार्डंस में केकेआर से दिल्ली डेयरडेविल्स भिड़ेगी।