होम ग्राउंड दिल्ली में भी डेयरडेविल्स फील्ड पर कोई कमाल नहीं दिखा पाए और हैदराबाद सनराइजर्स ने उन्हें 3 विकेट से हारा दिया। दिल्ली अभी तक इस सीजन में कोई मैच नहीं जीत पाया है, यह टीम की चौथी हार हैं, जबकि इस मैच मैं तो विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी खेले थे।दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को उम्मीद थी कि होम ग्राउंड में उसे आईपीएल के इस सीजन…
होम ग्राउंड दिल्ली में भी डेयरडेविल्स फील्ड पर कोई कमाल नहीं दिखा पाए और हैदराबाद सनराइजर्स ने उन्हें 3 विकेट से हारा दिया। दिल्ली अभी तक इस सीजन में कोई मैच नहीं जीत पाया है, यह टीम की चौथी हार हैं, जबकि इस मैच मैं तो विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग भी खेले थे।दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम को उम्मीद थी कि होम ग्राउंड में उसे आईपीएल के इस सीजन की पहली जीत नसीब होगी। फिर वीरेंद्र सहवाग ने भी इस मैच में वापसी की थी, लेकिन इन सारी उम्मीदों पर हैदराबाज सनराइजर्स के गेंदबाजों ने पानी फेर दिया। दिल्ली डेयरडेविल्स का कोई भी बल्लेबाज फिरोजशाह कोटला की पिच के मिजाज को समझ नहीं पाया और सभी बल्लेबाज सस्ते में अपना विकेट थमा पवेलियन की ओर लौटते चले गए। बस के एम जाधव एक छोर पर डटे रहे, जिन्होंने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।फिरोजशाह कोटला में 32 डिग्री तापमान के महौल में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इसके कप्तान महेला जयवर्धने भी कुछ अच्छे शॉट लगाने के बाद 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। अब सारी उम्मीदें इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे वीरेंद्र सहवाग पर टिकी थी, लेकिन उन्होंने भी निराश किया और 12 रन के स्कोर पर दूसरी स्लिप में एक आसान सा कैच थमा बैठे। इसके बाद पहले जुनैजा और फिर इरफान पठान व जाधव ने टीम का एक सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया। दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवरों में 114 रन बनाए और सरराइजर्स के सामने जीत के लिए 115 रनों का लक्ष्य रहा।सनराइर्ज की ओर से सभी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की, ईशांत शर्मा, डेल स्टेन, और परेरा ने 2-2 और आनंद राजन और अमित मिश्रा ने 1-1 विकेट चटकाए। हालांकि सनराइजर्स की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने रेड्डी का विकेट मात्र 1 रन पर ही खो दिया। लेकिन इसके बाद टीम को कप्तान कुमार संगाकारा और पार्थिव पटेल ने संभाला। संगकारा ने सर्वाधिक 28 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में कमाल दिखाने वाले अमित मिश्रा और डेल स्टेन ने आठवें विकेट के लिए 10 गेंद में 15 रन की अटूट साझेदारी करते हुए टीम की जीत सुनिश्चित की। मिश्रा ने नाबाद 16, जबकि स्टेन ने नाबाद 9 रन बनाए। इस तरह सनराइजर्स की टीम ने 19 ओवर और 2 गेंदों में 8 विकेट के नुकसान पर 115 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर दिल्ली को उन्हीं के होम ग्राउंट में धो डाला।