आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को एक अप्रैल की समय सीमा तक टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रखने के लिए गदा और 4 लाख डालर की पुरस्कार राशि से नवाजा।स्मिथ ने जोहान्सबर्ग के वांडर्स में आयोजित समारोह में आईसीसी अंपायर और रेफरी मैनेजर विन्स वान डर विज से यह गदा हासिल किया।इस मौके पर स्मिथ ने कहा कि मैं केवल अपनी, खिलाड़ियों और टीम प… आईसीसी ने दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ को एक अप्रैल की समय सीमा तक टीम को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर रखने के लिए गदा और 4 लाख डालर की पुरस्कार राशि से नवाजा।स्मिथ ने जोहान्सबर्ग के वांडर्स में आयोजित समारोह में आईसीसी अंपायर और रेफरी मैनेजर विन्स वान डर विज से यह गदा हासिल किया।इस मौके पर स्मिथ ने कहा कि मैं केवल अपनी, खिलाड़ियों और टीम प्रबंधन की तरफ से ही नहीं बल्कि सभी दक्षिण अफ्रीकियों की तरफ से आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप गदा और पुरस्कार राशि हासिल करके वास्तव में सम्मानित महसूस कर रहा हूं।चैंपियंस ट्रॉफी में होंगे मालामाल6 जून से इंग्लैंड में शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इस बार मालामाल हो जाएगी। आईसीसी ने विजेता टीम को 20 लाख डॉलर की इनामी राशि देने की घोषणा की है जबकि उपविजेता टीम को 10 लाख डॉलर मिलेंगे। आपको बता दें भारत अपना पहला मैच 6 जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कार्डिफ में खेलेगा।सायना बनी सर्वश्रेष्ठभारतीय ओलम्पिंक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को विश्व बैडमिंटन महासंघ ने साल की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के खिताब के लिए नामांकित किया है। लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक जीतने वाली सायना के अलावा इस दौड़ में विश्व की नंबर एक खिलाड़ी चीन की ली सिनुराई, वांग यीहान और ओलम्पिक में युगल मुकाबलों में स्वर्ण पदक विजेता तीयान किंग और जाओ यून्ली शामिल हैं।