आखिर धोनी ने क्‍यों नहीं उठाया विराट कोहली का फोन!

0

महेंद्र सिंह धोनी के गूरूमंत्र ने विराट कोहली को बनाया जिम्‍बाब्‍वे में चैंपियन, लेकिन बावजूद इसके विराट कोहली को हो धोनी से एक शिकायत भी है। शिकायत वहीं पुरानी कि धोनी फोन नहीं उठाते, क्‍या यह कोहली की जिम्‍बाब्‍वे में विराट जीत का असर है?माही तक पहुंचना नामुमकिन है, धोनी से बात करना मुश्किल है और उनसे मिलना तो अंसभव! टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन…

महेंद्र सिंह धोनी के गूरूमंत्र ने विराट कोहली को बनाया जिम्‍बाब्‍वे में चैंपियन, लेकिन बावजूद इसके विराट कोहली को हो धोनी से एक शिकायत भी है। शिकायत वहीं पुरानी कि धोनी फोन नहीं उठाते, क्‍या यह कोहली की जिम्‍बाब्‍वे में विराट जीत का असर है?माही तक पहुंचना नामुमकिन है, धोनी से बात करना मुश्किल है और उनसे मिलना तो अंसभव! टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेन्द्र सिह धोनी से बात करना सिर्फ फैंस और उनके चाहने वालों के लिए ही नामुमकिन नहीं है, बल्कि उनके सबसे करीबी माने जाने वाले विराट कोहली और साथी खिलाड़ियों के लिए भी ये साबित हो रहा है असंभव। अपनी कप्तानी में ज़िम्बाब्वे दौरे में ऐतिहासिक जीत हासिल करके वतन वापस लौटे विराट कोहली ने जीत के बाद धोनी को फोन मिलाया, लेकिन धोनी की तरफ से नहीं मिला कोई जवाब। कोहली ने धोनी को SMS भी किया, लेकिन तब भी नहीं आया कोई जवाब। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि ये तो खुद कोहली का कहना है।कोहली ने बताया, ‘मैंने जिम्‍बाब्‍वे में सीरीज जीतने के बाद धोनी से कॉन्‍टेक्‍ट करना चाहा था, लेकिन हो नहीं पाया। इसके बाद मैंने उन्‍हें एसएमएस भी किया, लेकिन उसका भी कोई जवाब नहीं आय, हो सकता है कि वो इन दिनों कुछ ज्‍यादा ही बिजी हैं।’सूत्रों की मानें तो गर्म दिमाग के कोहली को उस समय बहुत गुस्‍सा आया जब धोनी ने उनका फोन रिसीव नहीं किया। हालांकि उन्‍होंने लोगों के सामने इसे जाहिर नहीं किया।वैसा ऐसा पहली बार नहीं है, जब माही से किसी ने फोन पर बात करने की कोशिश की हो और धोनी ने बात नहीं की हो, इससे पहले लक्ष्मण ने अपने रिटायरमेंट के दिन ये खुलासा किया था और कहा था कि रिटायरमेंट का फैसला लेने से पहले उन्होंने माही से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन धोनी के वजह से ऐसा हो नहीं पाया था।जाहिर है साथी खिलाड़ियों की इन बातों से साफ होता है कि टीम इंडिया के डॉन धोनी को पकड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। लेकिन जिम्‍बाब्‍वे में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद तो धोनी को खुद विराट कोहली से बात करनी चाहिए थी। टीम का हौसला बढ़ाना चाहिए था, लेकिन ऐसा हुआ नहीं।विराट का फोन धोनी द्वारा न उठाने के अब कई मतलब निकाले जाने लगे हैं। कुछ लोगों को तो कहना है कि कोहली की ‘विराट’ जीत धोनी को हजम नहीं हुई है। हालांकि धोनी ऐसा सोच सकते हैं, लेता नहीं हैं।