केदारनाथ घाटी में आपदा पीड़ितों के लिए विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा आज देहरादून में मैच खेलेंगे। यह मैच राजधानी के एसीए मैदान में दोहपर तीन बजे से खेला जाएगा।
अगर किसी को उनका विकेट मिल गया तो उसका क्रिकेट कैरियर सफल हो जाएगा। ब्रायन लारा का विकेट ड्रीम विकेट होगा। ऐसे ही कुछ ख्याल अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों के दिल में हैं। जो गुरुवार को एसीए ग्राउंड में होने वाले मैच में ब्रायन लारा को गेंदबाजी करने के लिए एक्साइटेड हैं।
चैरिटी मैच
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के बैनर तले गुरुवार को एसीए ग्राउंड में केदारनाथ घाटी में आपदा पीड़ितों के लिए खोले जाने वाले हॉस्पिटल के लिए पूर्व कैरेबियाई बल्लेबाज ब्रायन लारा चैरिटी मैच खेलने आ रहे हैं। विपक्षी टीम में एसीए के बल्लेबाज कुनाल चंदेला, तेज गेंदबाज सन्नी राणा और ऑफ स्पीनर अभिषेक रमन को शामिल किया गया है।
राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में खेल चुके सन्नी राणा ने कहा कि कई राष्ट्रीय बल्लेबाजों को तो वे आउट कर चुके हैं, लेकिन ब्रायन लारा का विकेट उनके लिए सपने जैसा है। उन्होंने कहा कि उनकी रणनीति शुरुआती ओवर में लारा को रन नहीं बनाने देने की है। वे अच्छी लाइन से गेंदबाजी करने की कोशिश करेंगे ताकि वे खुद अच्छी गेंद पर खराब शॉट खेकर आउट हो सकें।
पूरा ध्यान बस रन रोकने पर रहेगा
वहीं पश्चिम बंगाल की अंडर-19 में शामिल स्पिनर अभिषेक रमन ने कहा कि उनका पूरा ध्यान बस रन रोकने पर रहेगा। मगर लारा को वे स्ट्रेटर फेंकना पसंद करेंगे। कुनाल चंदेला ने कहा कि वे बल्लेबाज हैं, लेकिन अगर गेंदबाज सफल नहीं हो सके तो लारा को गेंदबाजी करने का मौका वे भी नहीं गवांना चाहेंगे।