उत्तराखंड: बारिश के चलते हरभजन सिंह भी फंसे

0

उत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल है हजारों तीर्थयात्री रास्तों में फंसे हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह भी जोशीमठ में फंसे हुए हैं।हरभजन अपने परिवार के साथ सिखों के तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर गये हुए हैं। हरभजन को आईटीबीपी के बेस कैंप ले जाया गया है। हरभजन ने ट्वीट किया है कि वो और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं।भज्‍जी ने ट्विटर पर लिखा कि ब… उत्तराखंड: बारिश के चलते हरभजन सिंह भी फंसेउत्तराखंड में बारिश से हाल बेहाल है हजारों तीर्थयात्री रास्तों में फंसे हैं। क्रिकेटर हरभजन सिंह भी जोशीमठ में फंसे हुए हैं।हरभजन अपने परिवार के साथ सिखों के तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब की यात्रा पर गये हुए हैं। हरभजन को आईटीबीपी के बेस कैंप ले जाया गया है। हरभजन ने ट्वीट किया है कि वो और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित हैं।भज्‍जी ने ट्विटर पर लिखा कि बारिश और रास्तों में फंसे लोगों को जिस तरह से उत्तराखंड सरकार और आईटीबी के जवान राहत पहुंचा रहे हैं मैं उनको विशेष धन्यवाद देता हूं। यह असल जिंदगी के हीरो हैं, मैं इन्हें सलाम करता हूं।