एशेज़ की दूसरी जंग, कौन बनेगा लॉर्ड्स का ‘लॉर्ड’?

0

टेस्ट क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित लड़ाई यानि एशेज़ सीरीज की दूसरी जंग आज से शुरू होने जा रही है। इसमें आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, मैदान होगा ऐताहिसिक लॉर्ड्स का। लॉर्ड्स की ललकार में किसका पलड़ा है कितना भारी, आइए बताते हैं।क्या कंगारू कर पाएंगे वापसी?नॉटिंघम में टेस्ट क्रिकेट की बेहद रोमांचक जंग देखने को मिली, अंग्रेज़ों और कंगारूओं… एशेज़ की दूसरी जंग, कौन बनेगा लॉर्ड्स का ‘लॉर्ड’?

टेस्ट क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित लड़ाई यानि एशेज़ सीरीज की दूसरी जंग आज से शुरू होने जा रही है। इसमें आमने-सामने होंगे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड, मैदान होगा ऐताहिसिक लॉर्ड्स का। लॉर्ड्स की ललकार में किसका पलड़ा है कितना भारी, आइए बताते हैं।क्या कंगारू कर पाएंगे वापसी?नॉटिंघम में टेस्ट क्रिकेट की बेहद रोमांचक जंग देखने को मिली, अंग्रेज़ों और कंगारूओं के बीच सांसे रोक देने वाले मुकाबले ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टेस्ट क्रिकेट का रोमांच आज भी फैंस को मनोरंजन का फुल डोज़ देता है। अब शुरू होने जा रही टेस्ट की सबसे एतिहासिक लड़ाई की दूसरी जंग और इस बार ये जंग और कही नहीं, बल्कि क्रिकेट के मक्का पर होगी यानि लॉर्ड्स में होगी सबसे बड़ी लड़ाई। गुरूवार से लंदन के लार्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज़ का दूसरा टेस्ट शुरू होगा। इंग्लैंड ने नॉटिंघम में 14 रन से जीत हासिल की थी और सीरीज़ में कुक की सेना ने 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है।आक्रमण को तैयार अंग्रेज़कागज़ों पर अंग्रेज़ों का पलड़ा एक बार फिर भारी है और उसकी वजह इंग्लिश बैटिंग लाइन अप के फॉर्म में लौटने के साथ-साथ एंडरसन और स्वॉन की जोड़ी भी है। पहले टेस्ट की पहली पारी में सस्ते में निपटने के बाद नॉटिंघम की दूसरी पारी में इंग्लिश बल्लेबाज़ी रंग में नज़र आई थी। कुक और केविन पीटरसन के बल्ले से अर्धशतक निकले थे, वहीं इयान बेल ने दूसरी पारी में शतक जड़कर रखी थी जीत की नींव। वहीं गेंदबाज़ी में जिमी एंडरसन की स्विंग का जवाब किसी कंगारू बल्लेबाज़ के पास नहीं था। एंडरसन ने पहले टेस्ट में 10 शिकार किए थे और एक बार फिर एंडरसन पर ही होगी इंग्लिश बॉलिंग की बागडौर। हालांकि इस बार प्लेइंग इलेवन में स्टिवन फिन की जगह टिम ब्रेसनेन की एंट्री हो सकती है।लॉर्ड्स में दहाड़ेंगे कंगारू?लोअर ऑर्डर के संघर्ष के दम पर नॉटिंघम में कंगारू जीत के करीब पहुंचने के बाद हारे थे, लेकिन इसमें कोई शक नहीं की टीम के बल्लेबाज़ी उसका सबसे कमज़ोर पक्ष है। नॉटिंघम में ऑस्ट्रेलिया ने दोनों पारी में मिलकर 576 रन बनाए थे, जिसमे से तकरीबन 40 प्रतशित यानि 228 रन 10वें विकेट की पार्टनरशिप के ज़रिए आए। ऑस्ट्रेलिया को वापसी करनी है तो टॉप ऑर्डर में क्लार्क, वॉटसन और काउन और क्रिस रॉजर्स को बड़ी पारियां खेलनी होगी। वहीं गेंदबाज़ी में सिडल टीम के अटैक को लीड कर रहे है, जिन्होंने पहले टेस्ट में 8 शिकार किए थे। लेकिन कप्तान को स्टार्क और पैटिंसन से और बेहतर गेंदबाज़ी की आशा होगी। नज़रे लेफ्ट आर्म स्पिनर ऐश्टन ऐगर पर भी होंगी, जिन्होंने गेंदबाज़ी से ज्यादा बल्ले से बेहतर परफ़ॉर्म किया था।जाहिर है मुकाबला एक बार फिर कांटे का है, लेकिन इस बार कंगारूओं के लिए दांव पर काफी कुछ है, क्योंकि दूसरी शिकस्त टीम को करो या मरो की परिस्थिती में छोड़ देगी।