एशेज के लिए बिछी बिसात, इंग्लैंड का पलड़ा भारी

0

क्रिकेट के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग कल से यहां शुरू हो जाएगी जिसमें मेजबान टीम 57 साल बाद खिताबी हैट्रिक बनाने की कोशिश करेगी।इंग्लैंड ने पिछली दोनों एशेज जीती हैं और उसके पास 1956 के बाद पहली बार लगातार तीन श्रृंखलाएं जीतने का यह बेहतरीन मौका है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया 2011 में अपनी सरजमीं पर मिली ह…

क्रिकेट के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज की जंग कल से यहां शुरू हो जाएगी जिसमें मेजबान टीम 57 साल बाद खिताबी हैट्रिक बनाने की कोशिश करेगी।इंग्लैंड ने पिछली दोनों एशेज जीती हैं और उसके पास 1956 के बाद पहली बार लगातार तीन श्रृंखलाएं जीतने का यह बेहतरीन मौका है। दूसरी तरफ आस्ट्रेलिया 2011 में अपनी सरजमीं पर मिली हार का दर्द नहीं भुला पाया है और वह एशेज में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये बेताब है।माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली आस्ट्रेलियाई टीम को इंग्लैंड दौरे पर आयी सबसे कमजोर टीमों में गिना जा रहा है और इसलिए एलिस्टेयर कुक की टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है।इंग्लैंड हालांकि इतिहास से सबक लेकर आस्ट्रेलिया को किसी तरह से कम करने के आंकने की कोशिश नहीं करेगा। इससे पहले 1989 में भी यही कहा गया था कि आस्ट्रेलिया की यह सबसे कमजोर टीम है। आस्ट्रेलिया की उस टीम ने 4-0 से जीत दर्ज करके एशेज जीत ली थी।आस्ट्रेलिया की टीम भारत के हाथों 0-4 से हारकर पहली बार टेस्ट मैच खेलेगा जबकि इंग्लैंड की टीम ने भारत को उसकी सरजमीं पर हराया था। आस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी को लेकर सवाल उठाये जा रहे हैं जिसमें क्लार्क को छोड़कर कोई भी भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं है।