लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह ने टीम में वापसी का दावा और मजबूत कर लिया है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने को बेताब युवी ने शुक्रवार को एनकेपी साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया ब्लू की अगुवाई करते हुए शानदार 84 रनों की पारी खेली और साथ ही टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
लंबे समय से टीम से बाहर हैं युवी
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने टीम इंडिया के लिए आखिरी वनडे मैच 27 जनवरी 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी, वेस्टइंडीज-श्रीलंका के खिलाफ ट्राई सीरीज और जिंबाब्वे में खेली गई वनडे सीरीज के लिए युवी को टीम में नहीं चुना गया था.
कैसे किया वापसी का दावा मजबूत…
किसी भी मुश्किल परिस्थिति से लड़ने में युवी माहिर हैं, अब बात चाहे कैंसर की हो या फिर खराब फॉर्म की. पिछले 10 इंटरनेशनल वनडे मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद युवी ने इंडिया ए और इंडिया ब्लू की ओर से खेलते अपनी वापसी के दावे को लगातार मजबूत किया है. वेस्टइंडीज ए के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैचों में युवी ने 123, 40 और 61 रनों की शानदार पारियां खेलीं. इसके बाद शुक्रवार को इंडिया ब्लू के लिए युवी ने 53 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्कों की मददे से 84 रनों की आतिशी पारी खेली. युवी की ये पारियां चयनकर्ताओं को मजबूर कर रही हैं कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह दी जाए.
पिछले 10 ODI मैचों में शांत रहा युवी का बल्ला
युवराज सिंह ने पिछली 10 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 18.1 की औसत से 181 रन बनाए हैं. इस दौरान युवी के बल्ले से महज एक पचासा निकला और दो बार वो बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. कैंसर से जंग जीतने के बाद टीम में वापसी करने में कामयाब रहे युवी अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, लेकिन अब लग रहा है कि एक बार फिर टीम का युवराज वापसी के लिए बिल्कुल तैयार है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड
युवी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा से शानदार प्रदर्शन किया है. बल्लेबाजी की बात करें तो इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कंगारुओं के खिलाफ 35 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 30.06 के औसत से 962 रन ठोके हैं. युवी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 शतक और 4 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम भारत के दौरे पर आ रही है. इस दौरान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 10 अक्टूबर से 7 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है.