कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की जानदार पारियों और जाक कैलिस के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 48 रन से हराकर आईपीएल छह में फिर से जीत की लय पकड़ी।गंभीर ने 45 गेंद पर 53 रन बनाए जबकि इयोन मोर्गन ने 21 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 र…
कोलकाता नाइट राइडर्स कप्तान गौतम गंभीर की अगुवाई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की जानदार पारियों और जाक कैलिस के आलराउंड प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 48 रन से हराकर आईपीएल छह में फिर से जीत की लय पकड़ी।गंभीर ने 45 गेंद पर 53 रन बनाए जबकि इयोन मोर्गन ने 21 गेंद पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 47 रन की तूफानी पारी खेली। इन दोनों के अलावा कैलिस ने 27 गेंद पर 41 रन जबकि मानविंदर बिस्ला ने 24 गेंद पर 28 रन बनाए, जिससे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाला केकेआर चार विकेट पर 180 रन बनाने में सफल रहा।सनराइजर्स ने धीमी शुरुआत की जिससे रन और गेंदों के बीच बड़ा अंतर पैदा हो गया और उसके बल्लेबाज दबाव में आ गये। तिसारा परेरा ने 25 गेंद पर 36 रन बनाये लेकिन उनका यह प्रयास नाकाफी था। सनराइजर्स की टीम आखिर में सात विकेट पर 132 रन ही बना पायी।केकेआर के मध्यम गति के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कैलिस ने चार ओवर में 13 रन देकर तीन जबकि रजत भाटिया ने 33 रन देकर दो विकेट लिये। करिश्माई सुनील नारायण के अलावा उसके दूसरे विदेशी स्पिनर सचित्रा सेनानायके ने भी प्रभावित किया। श्रीलंका के इस स्पिनर ने चार ओवर में 18 रन देकर एक विकेट लिया।सनराइजर्स की अब तक की सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले गेंदबाज ईडन गार्डन्स पर कमाल नहीं दिखा पाये। उन्होंने अंतिम पांच ओवरों में 71 रन लुटाये, जो आखिर में निर्णायक साबित हुए। सनराइजर्स की पांच मैचों में यह दूसरी हार है जबकि पिछले दो मैच गंवाने वाले केकेआर ने चार मैच में दूसरी जीत हासिल की।केकेआर के के मजबूत स्कोर के सामने सनराइजर्स किसी भी समय अच्छी स्थिति में नहीं दिखा। पार्थिव पटेल (31 गेंद पर 27 रन) और कैमरून वाइट (31 गेंद पर 34 रन) ने पहले विकेट के लिये 57 रन जोड़े लेकिन इन दोनों ने इसके लिये 54 गेंद खर्च की।पार्थिव पर रन बनाने का दबाव था और ऐसे में कैलिस की गेंद पर पुल करने के प्रयास में चूकने से उनका मिडिल स्टंप उखड़ गया। कैलिस ने अपने अगले ओवर में वाइट को भी पवेलियन भेजा लेकिन इसमें यूसुफ पठान का योगदान अधिक रहा। उन्होंने लांग आन पर एक हाथ से कैच लपका। कप्तान कुमार संगकारा केवल तीन गेंद का सामना करके पवेलियन लौटे। वह भाटिया की गेंद लांग आफ से बाहर भेजने में नाकाम रहे और आसान कैच दे बैठे।सनराइजर्स की हार सुनिश्चित हो गयी थी। परेरा तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे। कैलिस ने उन्हें बोल्ड करके अपना तीसरा विकेट लिया। परेरा ने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का लगाया।इससे पहले गंभीर और बिस्ला ने पहले विकेट के लिये 59 रन की साझेदारी करके केकेआर को अच्छी शुरुआत दिलायी। संगकारा की दूसरे ओवर में ही हनुमा विहारी को गेंद सौंपने की रणनीति फिर से नाकाम साबित हुई। उनके इस ओवर में 14 रन बने। स्टेन ने पहले दो ओवर में केवल नौ रन दिये। उनकी जगह पर आये परेरा का भी बिस्ला ने दो चौकों से स्वागत किया। गंभीर ने यही सबक अमित मिश्रा को सिखाया।इसके तुरंत बाद युवा लेग स्पिनर करण शर्मा को गेंद सौंपी गयी जिन्होंने बिस्ला को आउट करके सनराइजर्स को पहली सफलता दिलायी। बिस्ला ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये। गंभीर ने करण के अगले ओवर में पारी का पहला छक्का लगाया लेकिन वह अर्धशतक पूरा करने के तुरंत बाद आशीष रेड्डी की यार्कर पर चूक गये जिसने उनका आफ स्टंप उखाड़ा। केकेआर के कप्तान ने छह चौके और एक छक्का लगाया।अब तक के मैचों में सफल रहे मिश्रा ईडन के विकेट पर मोर्गन पर भी प्रभाव नहीं छोड़ पाये जिन्होंने उनकी गेंद पर लांग आन पर खूबसूरत छक्का लगाया। संगकारा ने 18वें ओवर में हमवतन श्रीलंकाई परेरा को फिर से गेंद सौंपी।मोर्गन ने उनके इस ओवर में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 22 रन बटोरकर संगकारा को फिर से गलत साबित कर दिया। मोर्गन ने रन आउट होने से पहले स्टेन पर भी छक्का जड़ा। कैलिस ने पारी की आखिरी गेंद पर रन आउट होने से पहले अपनी पारी में छह चौके लगाये।