खिलाड़ियों को फिक्सिंग के रैकेट से जोड़ना चाहती थी डी कंपनी

0

आईपीएल फिक्सिंग पर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब जो नई जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली है। दरअसल डी कंपनी का इरादा आईपीएल के युवा खिलाड़ियों को फिक्सिंग के रैकेट से जोड़ना था।बुकीज और गैंगस्टर्स के बीच फोन पर हुई बातचीत से ये पता भी चला है कि खिलाड़ियों के सहयोग नहीं करने पर बुकीज को उन्हें धमकाने के निर्देश भी थे। हालांकि खिलाड़ियों के… खिलाड़ियों को फिक्सिंग के रैकेट से जोड़ना चाहती थी डी कंपनीआईपीएल फिक्सिंग पर एक के बाद एक नए खुलासे हो रहे हैं। अब जो नई जानकारी सामने आई है वो चौंकाने वाली है। दरअसल डी कंपनी का इरादा आईपीएल के युवा खिलाड़ियों को फिक्सिंग के रैकेट से जोड़ना था।बुकीज और गैंगस्टर्स के बीच फोन पर हुई बातचीत से ये पता भी चला है कि खिलाड़ियों के सहयोग नहीं करने पर बुकीज को उन्हें धमकाने के निर्देश भी थे। हालांकि खिलाड़ियों के नाम का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन दिल्ली पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि जब किसी खिलाड़ी ने पैसे लेने से इनकार किया तो उन्हें धमकाया जाता था।सूत्रों की मानें तो जांच में कुछ बुकीज के खिलाड़ियों के साथ एक ही फ्लाइट में सफर करने के साथ ही एक ही होटल में ठहरने की बात भी सामने आई है। बुकीज खिलाड़ियों के इर्द-गिर्द ही रहते थे ताकि अंडरवर्ल्ड तक ये जानकारी पहुंच सके कि काम सही तरीके से हो रहा है या नहीं?