गंभीर को मिला है रॉकी बैलबुआ का साथ

0

टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे गौतम गंभीर को मिला है रॉकी बैलबुआ का साथ। यही नहीं गंभीर ने आईपीएल की तैयारी भी की है अपने खास रॉकी दोस्तों के साथ। आईए मिलवाते हैं आपको गौती के इन खास रॉकी दोस्तों से।रॉकी बैलबॉआ, रॉकी-2, रॉकी,3, 4, 5। यह हैं गंभीर के बेस्ट फ़्रैंड्स। यह गंभीर से करते हैं बातें। गौती घंटों बिताते हैं अपने इन रॉकीज़ के साथ। आप ज… गंभीर को मिला है रॉकी बैलबुआ का साथ

टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे गौतम गंभीर को मिला है रॉकी बैलबुआ का साथ। यही नहीं गंभीर ने आईपीएल की तैयारी भी की है अपने खास रॉकी दोस्तों के साथ। आईए मिलवाते हैं आपको गौती के इन खास रॉकी दोस्तों से।रॉकी बैलबॉआ, रॉकी-2, रॉकी,3, 4, 5। यह हैं गंभीर के बेस्ट फ़्रैंड्स। यह गंभीर से करते हैं बातें। गौती घंटों बिताते हैं अपने इन रॉकीज़ के साथ। आप ज़रूर सोच रहे होंगे कि इसमें क्या ख़ास है। हर इंसान अपने दोस्तों के साथ वक़्त बिताता है और बातें करता है। लेकिन यह बात आम नहीं ख़ास है और इसकी ख़ासियत हैं गौती के स्पेशल फ़्रैंड्स। यह दोस्त गंभीर के स्कूल या कॉलेज बड्डिज़ नहीं हैं बल्कि उनके दोस्त हैं उनके बैट्स।गंभीर ने अपने इन दोस्तों का नाम भी रखा है। Sylvester Stallone की रॉकी सीरीज़ की मूविज़ पर उन्होंने अपने दोस्तों को नाम दिया रॉकी बैलबॉआ, रॉकी-2, रॉकी-3, रॉकी-4 और रॉकी-5। रॉकी बैलबॉआ से गंभीर की मुलाक़ात शनिवार को हुई है और पहली ही बार में वो गंभीर के दिल को भा गया। गंभीर अपनी किट में 4 या 5 बैट रखते हैं और अपने बैट को पुकारते हैं रॉकी बैलबॉआ के नाम से। अगर रॉकी बैलबॉआ को कुछ हो जाए तो गौती फिर बल्लेबाज़ी करते हैं रॉकी-4 या रॉकी-5 से।रॉकी-3 से गौती करते हैं शेडो प्रैक्टिस। रॉकी-2 का इस्तेमाल गंभीर नेट्स पर करते हैं लेकिन अपने दोस्त को बहुत सोच-समझकर का किट बैग से निकालते हैं। इतना ही नहीं जब गौती मायूस होते हैं तब भी रॉकी ही उनका देता है इस सीरीज़ की फ़िल्म का एक डायलॉग भर देता है गंभीर में नया जोश। तो उम्मीद करनी चाहिए की मुसिबतों से सामना करने का उनका यह तरीका इस बार भी चल जाए और न सिर्फ़ वो आईपीएल में रंग जमाएं बल्कि टीम इंडिया में डामाडोल होती अपनी जगह को फिर कर लें पक्की।