अपनी स्टार बहनों गीता और बबीता के मुकाबले प्रो रेसलिंग लीग में दोगुनी कीमत पाने वाली जयपुर निंजास की आइकन खिलाड़ी रितु फोगाट ने शुक्रवार को कहा कि उनकी अपनी बहनों से कोई तुलना नहीं है
और वह लीग के दूसरे संस्करण में अपनी कीमत को सार्थक साबित करने का प्रयास करेंगी.
प्रो रेसलिंग लीग के दूसरे संस्करण की टीम जयपुर निंजास की टीम और लोगो को दिल्ली के एक संवाददाता सम्मेलन में लांच किया गया जहां टीम के सभी भारतीय खिलाड़ी मौजूद थे. जयपुर टीम का आकषर्ण थीं रितु फोगाट जिन्हें इस बार लीग में 36 लाख रूपये की भारी भरकम कीमत मिली जो उनकी स्टार बहनों गीता और बबीता की 16-16 लाख की कीमत से दोगुना है.
इस साल सिंगापुर में राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुकी और पिछली दो बार की सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन 48 किग्रा की रितु ने अपनी बहनों से तुलना के बारे में पूछे जाने पर कहा मुझे पिछली बार 14 लाख रूपये मिले थे लेकिन इस बार 36 लाख रूपये मिले. मेरी बहनों के साथ कोई तुलना नहीं है. उन्होंने तो मुझे बधाई दी कि तू हमसे ऊपर चली गयी है. अब मुझे यह साबित कर दिखाना है कि मुझे सही कीमत मिली है.
फोगाट बहनों और उनके पिता महावीर सिंह के जीवन पर बनी फिल्म दंगल के बारे में पूछने पर रितु ने कहा इससे सभी को प्रेरणा मिलेगी. यह एक बाप बेटी की कहानी है जो दूसरों को जीवन में कुछ करने के लिये प्रेरित करेगी.
यह पूछने पर कि क्या फोगाट बहनों को दंगल में रोल करने का प्रस्ताव मिला था, रितु ने कहा हां हमें दंगल में रोल करने का प्रस्ताव मिला था लेकिन हमारे पापा ने मना किया कि ए¨क्टग और खेल साथ साथ नहीं चल सकते. उनका कहना था कि हम बहनों को अपने खेल पर ध्यान लगाना है.
रितु ने माना कि एक परिवार में पांच पहलवान होने का फायदा मिलता है. उन्होंने कहाहमारे बीच जब भी कोई चर्चा होती है तो वह कुश्ती पर केंद्रित रहती है. हम सब एक साथ अभ्यास करती हैं जिसका हम सभी को फायदा मिलता है. रितु पिछले साल की चैंपियन मुंबई गरूड़ में शामिल थे लेकिन इस बार वह जयपुर का प्रतिनिधित्व करेंगी.
प्रो लीग के पहले संस्करण में मुंबई गरूड़ को चैंपियन बनाने वाले कोच महावीर प्रसाद दूसरे संस्करण में जयपुर टीम के मुख्य सलाहकार एवं कोच बने हैं. महावीर ने अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन का विास व्यक्त करते हुये कहा जयपुर निंजास में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर ओलंपिक में देश के लिये पदक जीत सकते हैं. हमारे पास बड़े नाम नहीं हैं लेकिन ऐसे पहलवान जरूर मौजूद हैं जो अंतरराष्ट्रीय पहलवानों को पछाड़ सकते हैं.
जयपुर टीम में रितु के अलावा रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता स्वीडन की जैनी फ्रैंनसन(75) और वेनेजुएला की बेत्जाबेथ आरगुएलो(53) शामिल हैं. पुरूष वर्ग में रियो ओलंपिक में पांचवें स्थान पर रहे जार्जिया के एलिजबार ओदिकाद्जे(97) और विकप के कांस्य विजेता याकूब माकर्शविली(74) भी टीम को मजबूती देंगे. टीम के भारतीय पहलवानों में पूजा ढांडा (58), उत्कर्ष काले(57), राहुल मान(65) और विनोद कुमार(70) शामिल हैं.