गेल के विकेट पर भज्जी का गंगनम डांस

0

आपने गेल का गंगनम डांस देखा होगा और भज्जी का भांगड़ा भी लेकिन मुंबई में कल हुआ गंगनम और भांगड़े का मिलन। दरअसल मुंबई और बैंगलोर के बीच मुकाबले में सबकी नज़रे थे गेल पर लेकिन भज्जी की फिरकी के आगे नहीं चला गेल का ज़ोर।बैंगलोर की पारी के 7वें ओवर में भज्जी ने आते ही कर दिया गेल को आउट और इसके बाद वानखेड़े का माहौल ऐसा हो गया जैसे मुंबई ने आईपीएल ही ज… गेल के विकेट पर भज्जी का गंगनम डांसआपने गेल का गंगनम डांस देखा होगा और भज्जी का भांगड़ा भी लेकिन मुंबई में कल हुआ गंगनम और भांगड़े का मिलन। दरअसल मुंबई और बैंगलोर के बीच मुकाबले में सबकी नज़रे थे गेल पर लेकिन भज्जी की फिरकी के आगे नहीं चला गेल का ज़ोर।बैंगलोर की पारी के 7वें ओवर में भज्जी ने आते ही कर दिया गेल को आउट और इसके बाद वानखेड़े का माहौल ऐसा हो गया जैसे मुंबई ने आईपीएल ही जीत लिया हो।इस बीच भज्जी अलग ही स्टाइल में कर रहे थे सेलीब्रेट। हरभजन ने गंगनम डांस करके दी गेल को विदाई। भज्जी ने इस तरह डांस करके साबित कर दिया है कि गंगनम का सुरूर अब इंडियन क्रिकेटर्स पर भी चढ़ गया है।