आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में खेले जा रहे मैच में क्रिस गेल की सेंचुरी के दम पर वेस्टइंडीज ने जिंबाब्वे के खिलाफ 46 ओवर में 317 रन बना लिए हैं. गेल ने लंबे समय बाद वनडे में सेंचुरी जड़ी. वर्ल्ड कप में डबल सेंचुरी जड़ने वाले गेल पहले बल्लेबाज बन गए हैं. 139 गेंदों पर वो 205 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इससे पहले वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. ड्वेन स्मिथ और क्रिस गेल ने पारी की शुरुआत की. मैच के पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ बिना खाता खोले पन्यांगरा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.
इसके बाद से गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने मिलकर जिंबाब्वे को जश्न मनाने का कोई मौका नहीं दिया. क्रिस गेल ने इस मैच में वनडे क्रिकेट के 9000 रन भी पूरे किए. जून 2013 के बाद से गेल की यह पहली वनडे सेंचुरी है. क्रिस गेल ने अपनी इस पारी से तमाम रिकॉर्ड्स बनाए.