चेन्‍नई के खिलाफ सहवाग के खेलने पर सस्‍पेंस

0

मसाला क्रिकेट में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर होगी दिल्ली के दिलेरों से जो हार चुके हैं लगातार पांच मैच जबकि चेन्नई करेगी जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश। हालांकि दिल्ली के लिए मुश्किल यह है कि आज एक बार फिर सहवाग के खेलने पर सस्पेंस हैं।क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब दो बार की चैंपियन चेन्नई दिखाएगी दिल्ली के खिलाफ दम। इसम… चेन्‍नई के खिलाफ सहवाग के खेलने पर सस्‍पेंस

मसाला क्रिकेट में आज एक ही मुकाबला खेला जाएगा और चेन्नई सुपरकिंग्स की टक्कर होगी दिल्ली के दिलेरों से जो हार चुके हैं लगातार पांच मैच जबकि चेन्नई करेगी जीत की पटरी पर लौटने की कोशिश। हालांकि दिल्ली के लिए मुश्किल यह है कि आज एक बार फिर सहवाग के खेलने पर सस्पेंस हैं।क्रिकेट के कर्मयुद्ध में अब दो बार की चैंपियन चेन्नई दिखाएगी दिल्ली के खिलाफ दम। इसमें कोई शक नहीं कि चेन्नई के मुकाबले दिल्ली की टीम है बेहद कमजोर लेकिन यह टी-20 है बॉस और जिस तरह से बैंगलोर के खिलाफ दिल्ली ले गई सुपरओवर में मैच उसे देखते हुए चेन्नई नहीं समझेगी दिल्ली को किसी भी सूरत में कमजोर।जीत की पटरी पर लौटने की चुनौती?चेन्नई की टीम में हैं एक से एक धुरंधर, लेकिन पिछले मैच में पुणे वॉरियर्स की टीम ने बेहद आसानी से दी सुपरकिंग्स को मात। अब जीत की पटरी पर लौटने के लिए चेन्नई को सबसे ज्यादा जरूरूत है सही कॉंबिनेशन चुनने की। पिछली बार ओपनर हसी को बाहर कर मोर्केल को खिलाने के धोनी के फैसले ने हिला कर रख दिया टीम का बैलेंस। जाहिर है धोनी सुधारना चाहेंगे अपनी यह भूल और मुरली विजय के साथ हसी करेंगे पारी की शुरुआत। मिडिल ऑर्डर में रैना,धोनी और बद्रीनाथ का एक्‍सपिरिंयस आएगा काम तो ऑलरांउंडर्स जडेजा, ब्रावो और अश्विन देंगे टीम को बैलेंस। गेंदबाज़ी में नैनिस, अश्विन और मोरिस की तिकडी के चलते कोई मुश्किल नहीं है।खत्म होगी दिल्ली की जीत की तलाश?लगातार पांच हार के बाद दबाव में हैं डेयरडेविल्स औऱ अब हार के चक्रव्यूह को तोड़ने के लिए दिल्ली की टीम को ढूढ़ना होगा कोई और तरीका और भुलानी होगी सुपरओवर में बैंग्लोर के हाथों मिली हार। कोटला में होने वाले इस मुकाबले में दिल्ली के फैन्स करेंगे अपनी टीम की जीत की दुआ लेकिन इसके लिए टीम की सबसे बडा परेशानी बल्लेबाजी में है सुधार जरूरी। सहवाग लंबी पारी से अभी भी दूर हैं तो वॉर्नर और जयवर्धने फॉर्म में तो हैं लेकिन बेहद अनकसिंसटेंस लेकिन अब बारी करो या मरो की है अगर 6वें मैच भी दिल्ली हार जाती है तो प्लेऑफ में पहुंचना हो जाएगा बेहद मुश्किल। टीम की गेंदबाजी की बात की जाए तो इरफान, उमेश और मॉर्कल की तिकड़ी होने के बावजूद यह टीम नहीं लगा पा रही विरोधी बल्लेबाजों पर लगाम लेकिन उम्मीद है कि इस बार दिल्ली ना लगाए हार का छक्का।