चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच ने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ही इंग्लैंड चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई। इंग्लैंड ग्रुप ए में 4 अंक हासिल कर टॉप पर है।बारिश की बजह से मैच करीब 5 घंटे देर से शुरू हुआ और मैच को 24-24 ओवर का कर दिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम… चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच ने वाली पहली टीम बन गई है। न्यूजीलैंड पर जीत के साथ ही इंग्लैंड चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंच गई। इंग्लैंड ग्रुप ए में 4 अंक हासिल कर टॉप पर है।बारिश की बजह से मैच करीब 5 घंटे देर से शुरू हुआ और मैच को 24-24 ओवर का कर दिया गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 23.3 ओवर में 169 रन बनाए। हालांकि इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड के दो विकेट केवल 25 रन पर ही गिर गए। बेल सिर्फ 10 रन और ट्राट 8 ही बना सके। इसके बाद कप्तान कुक ने रुट के साथ पारी को संभाला और कुछ शानदार स्ट्रॉक लगाए और कोई गेंदबाज कुक को रोक नहीं सका। कुक और रुट ने तीसरे विकेट के लिए 75 रन जोडे। कुक ने इंगलेंड की ओर से सबसे ज्यादा 47 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली जबकि रुट ने 38 रनों की पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से गेंदबाज मैक्लानेघम 3विकेट जबकि माइल्स ने 4 विकेट चटकाए।इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 170 रनों का टारगेट दिया। लेकिन न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज इंग्लैंड की मजबूत गेंदबाजी के आगे टिक नहीं सका। न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी खराब रही। न्यूजीलैंड के 2 विकेट केवल 14 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद मैदान पर उतरे विलियम्सन ने शानदार बल्लेबाजी की और एक छोर पर टिके रहे लेकिन दूसरे छोर से विकेट लगातार गिरते रहे। टेलर और मैक्कुलम कुछ खास नहीं कर सके और जल्दी ही पवेलियन लौट गए। इसके बाद विलियम्सन और एंडरसन ने पारी को संभाला। विलियम्सन और एंडरसन ने 6 विकेट के लिए 73 रनों की पार्टनर शिप कर न्यूजीलैंड की जीत उम्मीदें कायम रखी, लेकिन 22वें ओवर में विलियम्सन बॉड की एक शानदार गेंद पर आउट हो गए। विलियम्सन ने शानदार 54 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली जबकि एंडरशन ने 30 रन बनाए। न्यूजीलैंड इंग्लैंड की शानदार गेंदबाजी के आगे सिर्फ 8 विकेट पर 159 रन ही बना सकी। इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने 3 विकेट जबकि बोपारा और ब्रेसनेन ने 2-2 विकेट लिए।