चोटिल क्‍लार्क को कोटला में टीम से बेस्‍ट परफॉर्मेंस की आस

0

ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। भारत से कंगारू तीन टेस्‍ट मैच हार चुके हैं और कोटला में भी धोनी ब्रिगेड का ही पलड़ा भारी नजर आ रह है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को उम्मीद है कि परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने और लगातार सुधार के बाद उनकी टीम भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में होने वाले चौथे टेस्ट मैच… चोटिल क्‍लार्क को कोटला में टीम से बेस्‍ट परफॉर्मेंस की आस

ऑस्‍ट्रेलिया टीम इस समय अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। भारत से कंगारू तीन टेस्‍ट मैच हार चुके हैं और कोटला में भी धोनी ब्रिगेड का ही पलड़ा भारी नजर आ रह है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क को उम्मीद है कि परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ होने और लगातार सुधार के बाद उनकी टीम भारत के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में होने वाले चौथे टेस्ट मैच में अपनी बेस्‍ट परफॉर्मेंस देगी।हालांकि पीठ दर्द के कारण क्लार्क का चौथे मैच में खेलना संभव नहीं है, लेकिन उन्होंने कहा कि वह मैच में उनकी सर्वश्रेष्ठ एकादश खेलेगी और यदि वह खुद को शत प्रतिशत फिट नहीं पाते हैं तो फिर नहीं खेलेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी तक विकेट नहीं देखा है, लेकिन यहां स्पिनरों को मदद मिलती रही है। भारत ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया है, पर हमारी टीम ने लगातार सुधार किया है। हम यहां जीतना पसंद करेंगे। अब तक हमारी टीम में प्रतिबद्धता की कमी नहीं थी। मुझे विश्वास है कि इस मैच में हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश खेलेगी।क्लार्क ने टीम के 0-3 से पिछड़ने के बावजूद सकारात्मक रवैया अपनाने की कोशिश की। उन्होंने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘पहले तीन मैचों में हमने परिस्थितियों को समझा। हम अब अपने मेजबान के बारे में जानते हैं। हम लगातार सुधार कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि इस मैच में हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे। यदि हम जीत के साथ अंत करते हैं तो मुझे संतुष्टि मिलेगी।’वहीं जब क्लार्क से तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की संभावना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ‘वह पिछले तीन मैच में नहीं खेला है, लेकिन वह अच्छी तेजी से गेंदबाजी कर रहा है। यदि वह हमारी सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बनाता है तो वह खेलेगा। हम अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश का चयन करेंगे और देखेंगे कि वह इसमें जगह बना पाता है या नहीं। मेरी फिटनेस में सुधार हो रहा है, लेकिन अभी पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि मैं खेल पाउंगा।’यदि क्लार्क नहीं खेल पाते हैं तो फिर शेन वॉटसन टीम की अगुवाई करेंगे, जिन्हें अनुशासन संबंधी मसले के कारण मोहाली में तीसरे टेस्ट मैच की टीम में नहीं चुना गया था। क्लार्क हालांकि अपने उप कप्तान के अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं हैं। केवल बल्लेबाज के रूप में खेल रहे बल्लेबाज वाटसन ने पहले दो मैचो में 77 रन बनाये। क्लार्क ने कहा, ‘वह (वाटसन) जिस तरह से प्रदर्शन कर सकता था अभी तक वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाया। लेकिन वह प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और उम्मीद है कि इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा।’ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इसके साथ ही कहा कि मैथ्यू वेड टीम के नंबर एक विकेटकीपर है और उनके पूरी तरह फिट होने पर ब्रैड हैडिन को बाहर बैठना पड़ सकता है। हैडिन को वेड के चोटिल होने के बाद ही टीम में शामिल किया गया था। क्लार्क ने कहा, ‘हमारी टीम में दो विकेटकीपर रखते हैं। मैथ्यू वेड फिट होता है तो वह हमारी टीम का नंबर एक विकेटकीपर होगा। ‘साथ ही उन्होंने कहा कि टीम के नये खिलाडि़यों के लिये यह सीखने का दौर है और उम्मीद है कि इस दौरे से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला होगा। क्लार्क ने कहा, ‘हमारी टीम में काफी खिलाड़ी युवा हैं। उनके लिये ये अलग तरह की परिस्थितियां थी। अधिकतर ने खेल में सुधार किया। वे लगातार सीख रहे हैं। हमारे स्पिनरों ने भी लगातार सुधार किया है। उम्मीद है कि इससे उन्हें आगे फायदा मिलेगा।’क्लार्क से पूछा गया कि उन्हें पीठ दर्द ने ज्यादा परेशान किया कि हार ने, उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर हार पर दर्द अधिक होता है।’इधर भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया का इस सीरीज में सूपड़ा साफ करने की तैयारी कर ली है। भारतीय कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी ने कंगारूओं को कोटला में फंसाने का पूरा इंजताम कर लिया है, इसलिए भारतीय टीम में चौथे टेस्‍ट मैच में कई बदलाव देखने को मिलेंगे।