जड़ेजा बने धोनी का सबसे बड़ा ट्रंप कार्ड

0

कल तक जिस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने पर सवाल था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहीं खिलाड़ी साबित हुआ टीम इंडिया सबसे बड़ा इक्का। हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा की। जड्डू ने न केवल कोटला के मैदान पर अपनी उंगुली का करतब दिखाया बल्कि पूरी सीरीज़ में जडेजा के सामने कंगारु नाचते रहे।रविंद्र जड़ेजा बने 4-0 की जीत का सबसे बड़ा इक्का। जड़ेजा ने कंगारूओं को पूरी… जड़ेजा बने धोनी का सबसे बड़ा ट्रंप कार्डकल तक जिस खिलाड़ी के टीम में शामिल होने पर सवाल था ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहीं खिलाड़ी साबित हुआ टीम इंडिया सबसे बड़ा इक्का। हम बात कर रहे हैं रविंद्र जडेजा की। जड्डू ने न केवल कोटला के मैदान पर अपनी उंगुली का करतब दिखाया बल्कि पूरी सीरीज़ में जडेजा के सामने कंगारु नाचते रहे।रविंद्र जड़ेजा बने 4-0 की जीत का सबसे बड़ा इक्का। जड़ेजा ने कंगारूओं को पूरी सीरीज़ में अपनी फिरकी पर नचा दिया। कोटला टेस्ट के तीसरे दिन जडेजा का जलवा अपने शबाब पर था। कोटला की टूटती विकेट पर अपनी फिरकी से जडेजा ने सनसनी मचा दी। एक-एक करके जडेजा ने 5 शिकार कर डाले। दूसरी पारी में जडेजा ने गेंद थामते ही मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड कर दिया और फिर वॉर्नर को LBW आउट करके कंगारूओं को दूसरा झटका भी दे दिया।खतरनाक दिख रहे काउन को भी जडेजा ने ही आउट किया और फिर लंच के बाद स्मिथ और वेड को लगातार गेंदों पर चलता कर ऑस्ट्रेलियाई टीम की हवा निकाल दी। सौराष्ट्र के इस स्पिनर ने 58 रन देकर 5 शिकार किए। जडेजा ने टेस्ट में पहली बार 5 विकेट चटकाए। पहली पारी में भी जडेजा ने 2 शिकार किए थे। यही नहीं मुश्किल दिख रही विकेट पर इस बल्लेबाज़ ने 43 रन की पारी भी खेली थी। यही वजह है की ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपने टेस्ट करियर में पहली बार मैन ऑफ़ द मैच।जड्डू ने खिलाया जीत का लड्डूपूरी सीरीज़ में जडेजा की फिरकी का जवाब किसी कंगारू बल्लेबाज़ के पास नहीं था। 4 टेस्ट मुकाबलों की सीरीज़ में इस रॉकस्टार ने तकरीबन 17 की बेहतरीन औसत से 24 शिकार किए हैं और अश्विन के बाद इस सीरीज़ में उनके जडेजा ने सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। यही नहीं ऑस्ट्रेलिया कप्तान के लिए तो जडेजा सबसे बड़े काल बने। सीरीज़ में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जडेजा ने 6 बार आउट किया जिसमे 5 बार क्लार्क का और एक बार वॉटसन का विकेट शामिल था। जाहिर है धोनी के चहेते कहें जाने वाले इस खिलाड़ी अपने सेलेक्शन को सौ फीसदी सही साबित किया। मैदान में हमेशा 10 प्रतिशत और चीते की फुर्ती से फील्डिंग में भी सुपरहिट साबित हुए। जाहिर है इस ऑलराउंडर ने 4-0 की इस एतिहासिक जीत में बड़ा रोल अदा किया है।