आईपीएल में आज आमने-सामने होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद। एक तरफ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डेयरडेविल्स प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार थी लेकिन अब एक हार कर सकती है टीम का काम तमाम तो वहीं शुरूआत में हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की किसी ने नहीं की थी उम्मीद, लेकिन अब सनराइज़र्स मज़बूती से प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा रही हैं।दिल्ल…
आईपीएल में आज आमने-सामने होंगे दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद। एक तरफ टूर्नामेंट शुरू होने से पहले डेयरडेविल्स प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार थी लेकिन अब एक हार कर सकती है टीम का काम तमाम तो वहीं शुरूआत में हैदराबाद की प्लेऑफ में पहुंचने की किसी ने नहीं की थी उम्मीद, लेकिन अब सनराइज़र्स मज़बूती से प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ा रही हैं।दिल्ली लगाएगी जीत की हैट्रिकडेयरडेविल्स के लिए हर मुकाबला करो या मरो का है। अब तक टीम ने 10 में से सिर्फ 3 जीत हासिल की है और पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच भिड़न्त हुई थी तो बाजी सनराइजर्स के हाथ लगी थी लेकिन अब टीम लय में दिख रही है। अच्छी बात है यह है की दिल्ली ने पिछले दो मैच लगातार जीते हैं लेकिन सीजन सिक्स में उम्मीद को रखना है जिंदा तो टीम को हर मैच सिर्फ जीत के इरादे से खेलना होगा। अच्छी बात यह है कि डेविड वॉर्नर अब पूरी तरह फॉर्म में है। वॉर्नर ने पिछले दो मैच में अर्धशतक जड़कर जीत दिलाई है लेकिन सहवाग और जयवर्धने अब तक कंसिस्टेंट नहीं हैं और मिडिल ऑर्डर अभी भी तक संघर्ष करती हुई दिख रही है जबकि गेंदबाज़ी में उमेश यादव पूरी तरह फॉर्म में है और इरफान के साथ नेहरा उमेश का बखूबी साथ निभा रहे हैं लेकिन टीम के सबसे किफायती गेंदबाज़ी साबित हुए लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज़ नदीम जो अपने फिरकी से अभी तक रंग जमाने में रहे है कामयाब। दिल्ली के सामने है चुनौती जबरदस्त गेंदबाज़ी लाइन्प के सामने जीत की पटरी पर बने रहने की।सनराइजर्स फिर मचाएंगे सनसनीवहीं अगर सनराइजर्स टीम की बात करें तो टीम 10 मैचों में 6 मुकाबले जीतकर 12 प्वाइंट्स हासिल कर प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई है। पिछले मुकाबले में इस टीम ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से करारी मात दी थी और शिखर धवन की अगुवाई में बल्लेबाज़ी फॉर्में लौटने लगी है। संगकारा ने पिछले मैच में छोटी लेकिन 21 रन की अच्छी पारी खेली तो युवा हनुमा विहारी, अक्क्षित रेड्डी और थिसारा परेरा के साथ भी टीम के मिडिल ऑर्डर की जान हैं। अलावा इसके ऑलराउंडर डैरेन सैमी का रोल होगा खासा अहम। वहीं गेंदबाजी टीम की जान है डेल स्टेन, ईशांत शर्मा और मिश्रा की तिकड़ी विरोधी बल्लेबाज को सांस लेने का मौका तक नहीं दे रही है। अलावा इसके युवा करन शर्मा भी टीम के लिए बोनस साबित हो रहे हैं लेकिन नतीजा िस बात पर निर्भर करेगा टीम के बल्लेबाज दिल्ली के खिलाफ कितने रन बटोर सकते हैं।