जेंटलमैन को टक्‍कर देंगी जेंटलवूमन

0

क्या मसाला क्रिकेट और ज़्यादा दिलचस्प होगा अगर जेंटलमैन को जेंटलवूमन भी टक्कर दें। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंडरी कप्तान स्टीव वॉ मानते हैं कि अब वो वक्त आ गया है।ऑस्ट्रेलियन अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के साथ इंटरव्यू में स्टीव वॉ का कहना था कि ऑस्ट्रेलियन टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश की हर टीम में कम से कम एक महिला खिलाड़ी शामिल होनी चाहिए। उन्होंने कुछ… जेंटलमैन को टक्‍कर देंगी जेंटलवूमनक्या मसाला क्रिकेट और ज़्यादा दिलचस्प होगा अगर जेंटलमैन को जेंटलवूमन भी टक्कर दें। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंडरी कप्तान स्टीव वॉ मानते हैं कि अब वो वक्त आ गया है।ऑस्ट्रेलियन अखबार द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के साथ इंटरव्यू में स्टीव वॉ का कहना था कि ऑस्ट्रेलियन टी-20 टूर्नामेंट बिग बैश की हर टीम में कम से कम एक महिला खिलाड़ी शामिल होनी चाहिए। उन्होंने कुछ ऑस्ट्रेलियन महिला खिलाड़ियों के नाम भी गिनाए जो पुरुषों को बराबर की टक्कर दे सकती हैं।इससे पहले 1994 में भी ऐसा सुझाव दिया जा चुका है तब सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में हुए एक प्रदर्शनी मैच में जो ग्रॉस नाम की महिला खिलाड़ी ने ब्रायन लारा को आउट किया था लेकिन अब तक कहीं इस पर अमल नहीं हुआ।