नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम सोलह में जगह बनायी। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में कई दिग्गज खिलाडि़यों के बाहर होने के कारण अब शीर्ष 20 वरीय खिलाडि़यों में से केवल आठ खिलाड़ी ही बचे हुए हैं।दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने फ्रांस के 28वीं वरीय जेरेमी चार्डी को केवल 86 मिनट में 6-3, 6-2, 6-2…
नोवाक जोकोविच और सेरेना विलियम्स ने आसान जीत के साथ विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम सोलह में जगह बनायी। टूर्नामेंट के पहले सप्ताह में कई दिग्गज खिलाडि़यों के बाहर होने के कारण अब शीर्ष 20 वरीय खिलाडि़यों में से केवल आठ खिलाड़ी ही बचे हुए हैं।दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी जोकोविच ने फ्रांस के 28वीं वरीय जेरेमी चार्डी को केवल 86 मिनट में 6-3, 6-2, 6-2 से हराया। उन्होंने 38 विनर जमाये, आठ ऐस लगाये और केवल तीन अनफोस्र्ड एरर की।जोकोविच ने अपने करियर की 50वीं जीत दर्ज करने के बाद कहा, मैं आत्मविश्वास से भरा था और सब कुछ मेरे अनुकूल रहा। मैंने अपनी सर्विस पर अधिक अंक नहीं गंवाये। मैं जैसा चाहता था मैंने वैसा किया। जब सब कुछ मेरे अनुकूल हो तो मुझे काफी मजा आता है। यह बहुत अच्छा अहसास है।जोकोविच ने अभी तक अपनी सर्विस नहीं गंवायी है। क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये उन्हें टोमी हास का सामना करना होगा। उन्होंने फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में इस जर्मन खिलाड़ी को हराया था।महिला वर्ग में मौजूदा चैंपियन सेरेना ने भी जापान की 42 वर्षीय किमिको दाते क्रूम को आसानी से 6-2, 6-0 से शिकस्त दी। यह सेरेना के करियर की 600वीं जीत है। इससे उन्होंने छठे विंबलडन और 17वें ग्रैंडस्लैम खिताब की तरफ मजबूती से कदम बढ़ाये।उनका अगला मुकाबला जर्मनी की 23वीं वरीय सैबाइन लिस्की से होगा। यदि वह यह मैच जीत जाती हैं तो यह उनकी लगातार 35वीं जीत होगी और इस तरह से वह अपनी बहन वीनस के 2000 में बनाये गये रिकार्ड की बराबरी कर लेगी।