टीम इंडिया की जीत में कोहली ने निभाई ‘विराट’ भूमिका

0

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत में सबसे बड़ा रोल निभाया विराट कोहली ने, इस युवा कप्तान ने शतक जड़कर दिलाई टीम इंडिया को करो या मरो के मुकाबले में जीत और टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा।मुश्किल वक्त और कोहली सख्तजी हां कुछ ऐसा ही किया करो या मरो के मुकाबले में कप्तान कोहली ने, विराट ने ऐसी करिश्माई पारी खेली जिसने कैर… टीम इंडिया की जीत में कोहली ने निभाई 'विराट' भूमिका

वेस्‍टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया को मिली जीत में सबसे बड़ा रोल निभाया विराट कोहली ने, इस युवा कप्तान ने शतक जड़कर दिलाई टीम इंडिया को करो या मरो के मुकाबले में जीत और टीम की फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को ज़िंदा रखा।मुश्किल वक्त और कोहली सख्तजी हां कुछ ऐसा ही किया करो या मरो के मुकाबले में कप्तान कोहली ने, विराट ने ऐसी करिश्माई पारी खेली जिसने कैरेबियाई टीम का मनोबल ही तोड़ दिया। अब तक सीरीज़ में कुछ खास न करने वाले कोहली ने करो या मरो के मैच को चैलेंज की तरह लिया और टीम इंडिया को दिलाई विराट जीत। पुल और ड्राइव्स जैसे कमाल के शॉट्स से भरी विराट की पारी बेहद कमाल की रही। कोहली ने विराट रूप दिखाते हुए बनाए महज़ 83 गेंदों में 102 रन, जिसमें शामिल थे 13 दनदनाते चौके और 2 छक्के।पकड़े रखा एक छोरक्वींस पार्क के मैदान पर कोहली जब बल्लेबाज़ी करने आए, तब शिखर और रोहित ने टीम इंडिया को शतकीय ओपनिंग शुरुआत दी थी, लेकिन इसके बाद जल्दी-जल्दी विकेट गिरे तो लगा कि कहीं टीम 50 ओवर से पहले ही न ऑल आउट हो जाए। टीम इंडिया ने 42 ओवर के अंदर 6 विकेट 221 रन पर खो दिए थे और कोहली को छोड़ सभी लीडिंग बैट्समैन पैवेलियन लौट चुके थे, लेकिन विराट ने अश्विन के साथ मिलकर टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। विराट और अश्विन के बीच महज़ 50 गेंदों में 90 रन की साझेदारी हुई।पहले टिके, फिर बरसे विराटइसे कोहली के करियर की सबसे बेहतरीन पारियों में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा, धोमी शुरुआत के बाद आखिरी 10 ओवरों में विराट ने जिस तरह कोहली ने गियर बदले वो काबिलेतारीफ़ रहा। उसके बाद दिखा कोहली का विराट रूप। अपना अर्धशतक विराट ने 55 गेंदों में पूरा किया। लेकिन अगले अर्धशतक से शतक का सफ़र पूरा करने के लिए रन बनाने के लिए विराट ने लिए सिर्फ 26 गेंदे ली। कोहली के वनडे करियर की ये 14वीं सेंचुरी है।विराट ने वनडे में 14 शतक जड़ने में सबसे कम वनडे मुकाबले खेलें हैं। जाहिर है कोहली की इस पारी ने टीम इंडिया को धमाकेदार जीत दिलाने में सबसे अहम रोल निभाया।