टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले शिखर धवन ने साफ तौर पर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी शैली टी20 से एकदम अलग होती है।गौरतलब है धवन ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 85 गेंद में शतक जमाया जिसके बाद हालांकि हाथ की चोट के कारण वह बाहर रहे।बकौल धवन, मैं अपने खेल में बदलाव करता हूं । मैने ट…
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण में सबसे तेज शतक का रिकार्ड बनाने वाले शिखर धवन ने साफ तौर पर कहा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी शैली टी20 से एकदम अलग होती है।गौरतलब है धवन ने पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में 85 गेंद में शतक जमाया जिसके बाद हालांकि हाथ की चोट के कारण वह बाहर रहे।बकौल धवन, मैं अपने खेल में बदलाव करता हूं । मैने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करके सबसे तेज शतक जमाया लेकिन मैने ऐसा नहीं सोचा था । यह मेरे लिये लकी दिन था और ऐसा हो गया । आम तौर पर मैं धीमे खेलता हूं। मैं हालांकि टी20 क्रिकेट के लिये एकदम अलग तैयारी करता हूं।सनराइजर्स हैदराबाद के इस बल्लेबाज ने कल आईपीएल के छठे सत्र में पहला मैच खेला और शानदार अर्धशतक भी जमाया। इसके बावजूद टीम चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई।धवन ने आगे कहा, मैने जब नेट्स पर बल्लेबाजी शुरू की तो मुझे लगा कि पहले जैसी लय मिल गई है। मैं सिर्फ यह सोचकर उतरा था कि पारी को आगे कैसे बढाना है। उन्होंने कहा, मैने नेट्स पर मेहनत की और विकेट तथा गेंदबाजी के अनुरूप खेलने का फैसला किया।