रोहित और रैना दोनों ने अफ्रीकी धरती पर जमाया शतक और इसी के साथ दोनों ने ठोक दिया अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया में अपनी वापसी का दमदार दावा।अफ्रीकी धरती पर यंगिस्तान के टेस्ट में रोहित और रैना ने बता दिया कि वो तैयार हैं नवम्बर में अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए। अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की ओर से पहले अनऑफिशियल टेस्ट में खूब र… रोहित और रैना दोनों ने अफ्रीकी धरती पर जमाया शतक और इसी के साथ दोनों ने ठोक दिया अफ्रीकी दौरे के लिए टीम इंडिया में अपनी वापसी का दमदार दावा।अफ्रीकी धरती पर यंगिस्तान के टेस्ट में रोहित और रैना ने बता दिया कि वो तैयार हैं नवम्बर में अफ्रीकी दौरे पर टीम इंडिया में शामिल होने के लिए। अफ्रीका ए के खिलाफ इंडिया ए की ओर से पहले अनऑफिशियल टेस्ट में खूब रन बरसे रोहित और रैना के बल्ले से। रोहित ने 14 चौके और 2 छक्के की मदद से 119 रन बनाए तो रैना के बल्ले से भी निकला शतक। रैना ने 14 चौके और 3 छक्कों की मदद से बनाए 135 रन।रोहित और रैना के ऐसे दमदार प्रदर्शन के बाद। पूर्व क्रिकेटर्स को भी लगता है कि यह खिलाड़ी कर सकते हैं टेस्ट में टीम इंडिया में वापसी। भले ही क्रिकेट जानकारों को लगता है कि टेस्ट में रोहित और रैना के लिए जगह बन सकती है लेकिन फिलहाल प्लेइंग इलेवन में दोनों खिलाड़ियों का शामिल होना नजर आ रहा है बेहद मुश्किल। टीम इंडिया ने अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज खेली थी कंगारुओं के खिलाफ जिसमें सीरीज के आखिरी टेस्ट में ओपनर धवन के चोटिल होने की वजह से अजिंक्या रहाणे को मिला था प्लेइंग इलेवन में मौका लेकिन इस टेस्ट में रहाणे नंबर छह पर खेले थे।अब धवन हैं पूरी तरह फिट और टीम इंडिया में रोहित और रैना के लिए नहीं दिखाई दे रही कोई जगह। कंगारुओं के खिलाफ टीम इंडिया खेली थी छह बल्लेबाजों और पांच रेगुलर गेंदबाजों के साथ। ऐसे में पंद्रह में तो मिल सकता है रोहित रैना जैसे टैलेंटिड युवाओं को मौका लेकिन प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के लिए अभी शायद और करना होगा यंगिस्तान के इन दो दबंगों को इंतजार।