ट्राई सीरीज़ पहला मुकाबला खेला जा चुका है और दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयार है। इशारों ही इशारे में कप्तान धोनी ने यह भी कर दिया है ऐलान कि सीरीज़ दर सीरीज़ जीत हासिल करके टीम इंडिया की मंजिल 2015 वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने की है।इंग्लिश सरज़मीं पर मागी आर्मी ने रचा इतिहास और इस खिताबी जीत के बाद माही आर्मी है पूरी तरह जोश से लबरे…
ट्राई सीरीज़ पहला मुकाबला खेला जा चुका है और दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय टीम तैयार है। इशारों ही इशारे में कप्तान धोनी ने यह भी कर दिया है ऐलान कि सीरीज़ दर सीरीज़ जीत हासिल करके टीम इंडिया की मंजिल 2015 वर्ल्ड कप की तैयारियों को पुख्ता करने की है।इंग्लिश सरज़मीं पर मागी आर्मी ने रचा इतिहास और इस खिताबी जीत के बाद माही आर्मी है पूरी तरह जोश से लबरेज लेकिन अब बारी है विंडीज की धरती पर दहाडने की। कप्तान धोनी ने भी सीरीज के आगाज से पहले जाहिर कर दिया कि टीम इंडिया विंडीज में बजाएगी जीत का बिगुल। इशारों ही इशारों में उन्होंने साफ कर दिया कि सीरीज दर सीरीज जीत कर मंजिल 2015 का वर्ल्ड कप है। धोनी के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम से हमेशा समान अपेक्षाएं रहती है। हर बार हमसे अपेक्षाएं बढ़ जाती हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हमने पिछली सीरीज जीती या हारी या मैदान पर क्या हुआ लेकिन जरूरी है कि चीजें अगर आगे बढ़ रही है तो उसे एक डायरेक्शन में बढ़ते रहना चाहिए जो बढ़ रहा है। बर्मिंघम के मैदान पर सारी दुनिया ने देखा यंगिस्तान की जीत का जादू लेकिन धोनी इस बात को जानते हैं कि मैदान पर सबसे जरूरी है जीत के लय को बरकरार रखने की।धोनी के मुताबिक हम लोंग अभी कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड में वर्ल्ड टूर्नामेंट खेलकर आए है। अब हम वेस्टइंडीज में है और इस टूर्नामेंट में खेल रही है विंडीज और लंका की टीम की दावेदारी भी हमसे आगे है। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी में हमारा परफॉर्मेंस बहुत ही अच्छा रहा है लेकिन सबसे जरूरी है इसे आगे भी बनाए रखने की।साफ है चैंपियनों के चैंपियन कप्तान धोनी का फंडा है बिल्कुल साफ। भले ही फॉर्म और तेवर को देखते हुए माही आर्मी को खिताब का मजबूत दावेदार माना जा रहा है लेकिन कप्तान धोनी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत की खुमारी में डूब इस सीरीज की अहमियत को कम नहीं आंक रहे है।