ट्राई सीरीज में आखिरकार टीम इंडिया को पहली जीत के हासिल हो ही गई। टीम इंडिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ में कमाल की जीत हासिल की, कोहली की कप्तानी में युवा टीम ने वेस्टइंडीज़ को 102 रन से शिकस्त दी। इस जीत में विराट कोहली की शतकीय पारी शामिल रही। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ बोनस प्वाइंट भी हासिल किए हैं।लौट आई चैम्पियंस की चमकट्राई सीरीज में दो शि…
ट्राई सीरीज में आखिरकार टीम इंडिया को पहली जीत के हासिल हो ही गई। टीम इंडिया ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज़ में कमाल की जीत हासिल की, कोहली की कप्तानी में युवा टीम ने वेस्टइंडीज़ को 102 रन से शिकस्त दी। इस जीत में विराट कोहली की शतकीय पारी शामिल रही। टीम इंडिया ने इस जीत के साथ बोनस प्वाइंट भी हासिल किए हैं।लौट आई चैम्पियंस की चमकट्राई सीरीज में दो शिकस्त के बाद वेस्टइंडीज़ में यंगिस्तान ने दिखाया अपना जलवा। सीरीज़ में करो या मरो के मुकाबले में टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज़ को मात देकर फाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा। क्वींस पार्क के मैदान पर भारत ने वेस्टइंडीज को 102 रन मात दी और बड़ी जीत हासिल करके बोनस प्वाइंट भी हासिल किया। इस जीत के साथ भारत ट्राई सीरीज में बना रहेगा।शिखर-रोहित की शानदार शुरुआतटॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का न्यौता मिलने पर टीम इंडिया को शिखर धवन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने शानदजार शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शिखर ने शानदार हॉफ सेंचुरी पूरी की, लेकिन शिखर के आउट होने के बाद बाद टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते रहे। हालांकि विराट कोहली एक छोर से रन बरसाते रहे। विराट ने कमाल की कप्तानी पारी खेली औऱ टीम इंडिया के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। पारी के आखिरी ओवरों में विराट ने पूरा कर दिया शानदार शतक और टीम इंडिया ने खड़ा किया 50 ओवर में 311 रन का स्कोर। इसमें विराट ने शानदार 102 रन बनाए, तो वहीं शिखर ने खेली 69 रन की पारी, साथ ही रोहित शर्मा ने 46 रन बनाए।वेस्टइंडीज ने घुटने टेकेबड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज़ को शुरुआती झटके दिए भुवनेश्वर कुमार ने। भुवी ने पहले गेल को चलता किया और फिर ब्रावो को इसके बाद बारिश से मैच रुका और जब मैच शुरू हुआ तो 39 वेस्टइंडीज़ को 39 ओवर में 274 रन का लक्ष्य मिला। लेकिन टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ों ने वेस्टइंडीज़ के किसी बल्लेबाज़ को खुल कर खेलने का मौका नहीं दिया और कैरेबियाई टीम 34वें ओवर में हो गई 171 रन पर ऑल आउट।टीम इंडिया की तरफ से उमेश यादव और भुवनेश्वर कुमार ने तीन-तीन, जबकि ईशान्त शर्मा और रविन्द्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए। शानदार शतक के लिए विराट कोहली को मैन ऑफ़ द मैच का अवॉर्ड दिया गया।