विंडीज के हाथों टीम इंडिया को मिली एक विकेट से मात लेकिन इस मैच में कप्तान धोनी हो गए इंजर्ड जिसकी वजह से अब धोनी हो गए हैं ट्राई सीरीज से बाहर। ऐसे में धोनी के बिना कैसे जीतेगा यंगिस्तान।दरअसल कैरेबियाई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त धोनी की मांसपेशियों में आ गया खिंचाव जिसकी वजह से वो नहीं कर सके विंडीज की बल्लेबाजी के दौरान पूरी पारी में कीपीं… विंडीज के हाथों टीम इंडिया को मिली एक विकेट से मात लेकिन इस मैच में कप्तान धोनी हो गए इंजर्ड जिसकी वजह से अब धोनी हो गए हैं ट्राई सीरीज से बाहर। ऐसे में धोनी के बिना कैसे जीतेगा यंगिस्तान।दरअसल कैरेबियाई टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त धोनी की मांसपेशियों में आ गया खिंचाव जिसकी वजह से वो नहीं कर सके विंडीज की बल्लेबाजी के दौरान पूरी पारी में कीपींग लेकिन बात सिर्फ कीपिंग की नहीं है धोनी अगर आने वाले मैच नहीं खेले तो टीम इंडिया पर मंडराएगा हार का चौतरफा खतरा।धोनी की जगह कौन?धोनी अगर नहीं खेलते लंका के खिलाफ तो मुरली विजय को किया जा सकता है प्लेइंग इलेवन में शामिल क्योंकि टीम में सिर्फ मुरली ही हैं बैंच पर बैठे रिजर्व बल्लेबाज लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि मुरली बतौर ओपनर खेलते हैं तो फिर वो लंका के खिलाफ किस नम्बर पर खेलेंगे। ओपनिंग में रोहित और धवन की जोड़ी को किस भी सूरत में छेड़ना बेमानी होगी। ऐसे में मुरली को मैदान में उतारने का मतलब होगी इसका सीधा असर टीम के बैलेंस पर पड़ना और वैसे भी मुरली में मैच फिनिशर के रूप में वैसी कुव्वत नहीं है जो धोनी रखते हैं।बिन धोनी कैसे मिलेगी जीत?श्रीलंका के खिलाफ अगर नहीं खेले कैप्टन कूल तो कैसे लगेगी टीम इंडिया की नैय्या पार। कौन जिताएगा टीम इंडिया को, कौन बनेगा टीम इंडिया का सबसे बड़ा फिनिशर, कौन बनाएगा टीम इंडिया के लिए जीत की रणनीति, कौन लेगा दबाव वाले लम्हों में जोखिम भरे फैसले। अलावा इसके विंडीज के खिलाफ कैसे दबाव में कोहली जीस तरह से टूटे वो इस चिंता को और बढ़ा रहा है। साफ है कप्तानी हो या बल्लेबाजी टीम इंडिया हर पल करेगी अपने कैप्टन कूल को मिस।