आज वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका ट्राएंगुलर सीरीज़ का पहला मैच खेलेंगी, लेकिन टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंडिया भी पूरे जोश में है। टीम इंडिया का यंगिस्तान चैंपियन्स का चैंपियन बन कर कैरीबीयाई सरजमीं पर आया है, जहां एक बार फिर होगा धोनी के युवाओं का बड़ा टेस्ट।चैंपियन बनने के बाद अब इंडिया पहुंच चुकी है वेस्टइंडीज। कैरेबियाई टेस्ट के लिए तैयार है माही आर्मी…
आज वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका ट्राएंगुलर सीरीज़ का पहला मैच खेलेंगी, लेकिन टूर्नामेंट की तीसरी टीम इंडिया भी पूरे जोश में है। टीम इंडिया का यंगिस्तान चैंपियन्स का चैंपियन बन कर कैरीबीयाई सरजमीं पर आया है, जहां एक बार फिर होगा धोनी के युवाओं का बड़ा टेस्ट।चैंपियन बनने के बाद अब इंडिया पहुंच चुकी है वेस्टइंडीज। कैरेबियाई टेस्ट के लिए तैयार है माही आर्मी, चैम्पियनों का चैम्पियन बनने के बाद अब ट्राई सीरीज़ में ब्लू ब्रिगेड के सामने हैं वेस्टइंडीज और श्रीलंका। इंग्लिश धरती पर तो ये युवा चैंपियन बने, लेकिन अब इन सूरमाओं का होगा वेस्टइंडीज की धरती पर इम्तिहान। परिस्थितिया एक बार फिर बदली है जो युवा खिलाड़ियों को एक बार फिर परखेंगी। यहां पर सफलता का मतलब है कि टीम इंडिया है सही ट्रैक पर। इसमें कोई दोराय नहीं कि चैंपियन्स बनकर टीम का जोश सातवें आसमान पर है। लेकिन अब यही जोश अगर इस ट्राई सीरीज में भी दिखा, तो इस टीम पर लग जाएगी भरोसे की ऐसी मुहर जो कर देगी मिशन 2015 वर्ल्ड कप की तैयारियों को और भी पुख्ता। सेलेक्टर्स इस युवा टीम को आगे भी मौकें देंगे और मौका का मतलब है इस युवा ब्रिगेड को मिलेगा 2015 विश्व कप से पहले अच्छा खासा अनुभव।फिर होगा ओपनिंग जोड़ी का टेस्टशिखर और रोहित की ओपनिंग जोड़ी ने इंग्लिश धरती पर हर बार किया परफॉर्म, हर बार दिया टीम को दिया शानदार स्टार्ट, लेकिन अब वेस्टइंडीज की पिचों पर भी रोहित को रहना होगा शिखर के साथ, ताकि बरकरार रहे इस युवा ओपनिंग जोड़ी पर भरोसा।मिडिल ऑर्डर लगाओ जानचैंपियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर का कोई खास टेस्ट नहीं हो सका, लेकिन अब ट्राई सीरीज में कार्तिक, रैना जैसे बल्लेबाजों को दिखाना होगा कि टॉप ऑर्डर की तरह मिडिल ऑर्डर भी है मज़बूत।युवा पेसर्स का इम्तिहानइंग्लिश कंडीशन्स में इस अटैक ने किया जोरदार आक्रमण, लेकिन अब धीमी पिचों पर भी ईशांत, भुवी और उमेश के पेस अटैक को दिखाना होगा कि वो हर परिस्थति में लगा सकते हैं पंच।आपको बता दें कि तीन देशों की ये ट्राई सीरीज 28 जून से 11 जुलाई तक चलेगी और इस अभियान में टीम इंडिया का पहला इम्तिहान होगा 30 जून को मेजबान वेस्टइंडीज के साथ। तो देखना होगा धोनी का ये यंगिस्तान किस तरह बदलता है वेस्टइंडीज में हिंदुस्तान का रिकॉर्ड और फिर लिखता है कामयाबी की नई दास्तां।