डालमिया ने कहा,नहीं बख्शे जाएंगे धोनी

0

नई दिल्ली। हितों के टकराव के मामले में टीम इण्डिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी बख्शे नहीं जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उन पर लगे आरोपों की जांच की जाएगी। बीसीसीआई के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। 

आरोप है कि धोनी के स्पोटर्स मैनेजमेंट फर्म में 15 फीसदी हिस्सेदारी है। यह फर्म चार भारतीय खिलाडियों का प्रबंधन देखती है। डालमिया ने कहा कि मुझे धोनी के हितों के टकराव के मामले की जानकारी नहीं थी। मैं आपको आश्वासन देता हूं कि बीसीसीआई इस मामले की पूरी जांच करेगी। 

आरोप है कि धोनी के स्पोटर्स मैनेजमेंट कंपनी रिती स्पोटर्स में धोनी के 15 फीसदी शेयर हैं। यही कंपनी चार भारतीय खिलाडियों का भी कामकाज देखती है। रिती स्पोटर्स से जुड़े अरूण पांडे धोनी के मित्र हैं। पांडे को क्रिकेटर और अधिकारी मजाक में “एजेंट अरूण” कहते हैं। 

एक जमाने में छोटे मोटे स्पिनर रहे पांडे 2012 में फिरोजशाह कोटला मैदान पर अभ्यासरत चेन्नई सुपर किंग्स की अभ्यास की पोशाक में नजर आए थे। यह आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच से पहले की बात है। पांडे सहयोगी स्टॉफ का हिस्सा नहीं होने के बावजूद करीब 45 मिनट गेंदबाजी करते दिखे। पिछले दशक के आखिर में बिहार के लिए कुछ मैच खेलने वाले पांडे तभी धोनी के संपर्क में आए।

उस समय प्रथम श्रेणी क्रिकेट में हाथ आजमा रहे धोनी जब दिल्ली में हाट वेदर टूर्नामेंट खेलने आए तो यह दोस्ती परवान चढ़ी। धोनी अक्सर पांडे के घर ही रूकते थे। भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार बनने के बाद धोनी ने उस अहसान का बदला चुकाया। इस कदर चुकाया कि एक सीमेंट कंपनी के टीवी विज्ञापन में आरपी सिंह और धोनी के साथ वे नजर आए। पांडे ने जब अपनी कंपनी रीति स्पोट्र्स के लिए धोनी के साथ करार किया तो सभी अवाक रह गए,क्योंकि किसी को पता नहीं था कि खिलाडियों और उनके वित्त के प्रबंधन में पांडे की योग्यता क्या है।