दिल्ली डेयरडेविल्स टीम प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 55 दिन के व्यस्त कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग एवं कंपनी को प्रोत्साहित करने के लिये वॉल आफ फेम बनाने का फैसला किया है।टीम के होटल में एक टीम रूम है जिसमें अमेरिका के महान बास्केटबाल खिलाड़ी माइकल जोर्डन और मोहम्मद अली के कुछ मशहूर वक्तव्यों के बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं जो घरेलू मैचों से पहले ख…
दिल्ली डेयरडेविल्स टीम प्रबंधन ने इंडियन प्रीमियर लीग के 55 दिन के व्यस्त कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग एवं कंपनी को प्रोत्साहित करने के लिये वॉल आफ फेम बनाने का फैसला किया है।टीम के होटल में एक टीम रूम है जिसमें अमेरिका के महान बास्केटबाल खिलाड़ी माइकल जोर्डन और मोहम्मद अली के कुछ मशहूर वक्तव्यों के बड़े बड़े पोस्टर लगे हैं जो घरेलू मैचों से पहले खिलाडि़यों को प्रेरित करने के लिये लगाये गये हैं।उदाहरण के तौर पर एक दीवार पर जोर्डन का वक्तव्य है, प्रतिभा से मैच जीते जाते हैं लेकिन टीमवर्क, समझदारी से चैम्पियनशिप जीती जाती हैं।दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रबंधन प्रमुख हेमंत दुआ ने प्रेट्र से कहा, यह बड़े मैचों से पहले अपने खिलाडि़यांे को प्रेरित करने की कोशिश का हमारा तरीका है। वे मैच से पहले इस कमरे में आयेंगे और फिर मैदान पर जायेंगे।