दिल्ली डेयरडेविल्स की चार मैच में चौथी हार के बाजवूद स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि उनकी टीम के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और वह वापसी करने में सफल रहेंगे।नदीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम की तीन विकेट की हार के बाद कहा, ऐसा नहीं है कि हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। यह सही है कि बल्लेबाज कुछ मौकों पर नाकाम रहे हैं लेकिन हमारे प…
दिल्ली डेयरडेविल्स की चार मैच में चौथी हार के बाजवूद स्पिनर शाहबाज नदीम ने कहा कि उनकी टीम के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और वह वापसी करने में सफल रहेंगे।नदीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली की टीम की तीन विकेट की हार के बाद कहा, ऐसा नहीं है कि हमारा प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। यह सही है कि बल्लेबाज कुछ मौकों पर नाकाम रहे हैं लेकिन हमारे प्रदर्शन में सुधार हो रहा है और जल्द ही हम जीत की राह पर लौटेंगे।उन्होंने कहा, इस मैच में भी हम अंतिम ओवर तक मैच में बने हुए थे लेकिन जीत दर्ज नहीं कर पाए।दिल्ली की राह आसान नहीं होगी क्योंकि आगामी मैचों में उसे चेन्नई सुपरकिंग्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलूर जैसी मजबूत टीमों का सामना करना है लेकिन नदीम ने कहा कि उनकी टीम इस चुनौती के लिए तैयार है।नदीम ने कहा, उनकी टीमें मजबूत हैं। माना हम अब तक जीत नहीं पाए हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हमारी टीम मजबूत नहीं है। पिछले साल यही टीम काफी आगे तक गई थी। जीत दर्ज नहीं कर पाना चिंता की बात है लेकिन हम वापसी कर रहे हैं।आईपीएल में पहला मैच खेल वीरेंद्र सहवाग के बारे में नदीम ने कहा, सहवाग अच्छी लय में दिख रहे थे लेकिन जल्दी आउट हो गए। वह कुछ ही ओवरों में मैच का रुख बदलने का माद्दा रखते हैं और आगामी मैचों में हमें उनसे काफी उम्मीद है। फिरोजाशाह कोटला के विकेट को इस बीच नदीम ने धीमा करार देते हुए कहा कि इस पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी।