दिल्ली से भिड़ेंगे मुंबई के शेर

0

आज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगी दिल्ली और मुंबई की टीमें। एक तरफ मुंबई की टीम में मलिंगा की वापसी हो गई है वहीं दिल्ली के साथ मॉर्ने मॉर्कल तो जुड़ गए हैं लेकिन सहवाग पर सस्पेंस बरकरार हैं।आज मुंबई के महारथियों से भिड़ंगे दिल्ली के दिलेर। दो मुकाबलों में शिक्सत के बाद जयवर्धने के जाबाज़ों का होगा पॉन्टिंग के इंडियंस से सामना। झमाझम… दिल्ली से भिड़ेंगे मुंबई के शेरआज आईपीएल के दूसरे मुकाबले में आमने सामने होंगी दिल्ली और मुंबई की टीमें। एक तरफ मुंबई की टीम में मलिंगा की वापसी हो गई है वहीं दिल्ली के साथ मॉर्ने मॉर्कल तो जुड़ गए हैं लेकिन सहवाग पर सस्पेंस बरकरार हैं।आज मुंबई के महारथियों से भिड़ंगे दिल्ली के दिलेर। दो मुकाबलों में शिक्सत के बाद जयवर्धने के जाबाज़ों का होगा पॉन्टिंग के इंडियंस से सामना। झमाझम क्रिकेट की यह जंग आज रात 8 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगी।जीत की पटरी पर लौटेंगे डेयरडेविल ?2 मुकाबलों में लगातार हार के बाद डेयरडेविल की टीम को सहवाग की कमी बुरी तरह खल रही है। मैच से एक दिन पहले सहवाग ने डेयरेडिवल्स के साथ प्रैक्टिस तो की लेकिन वीरू के आज होने वाले मैच में खेलने पर सस्पेंस बरकरार है। हालांकि पिछले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले मॉर्ने मॉर्कल टीम के साथ जुड़ चुके हैं। मॉर्कल के आने से दिल्ली की गेंदबाज़ी ज्यादा मज़बूत नज़र आती है। मॉर्कल को आंद्रे रसेल या बोथा की जगह टीम में जगह मिलना तय है। डेयरडेविल्स के लिए अब तक उमेश यादव, आशीष नेहरा और शाहबाज़ नदीम की तिकड़ी ने कसी हुई गेंदबाज़ी कराई है लेकिन वीरू की गैरमौजूदगी में डेयरडेविल्स की सबसे बड़ी परेशानी रही है बल्लेबाज़ी। जयवर्धने और वॉर्नर को छोड़ कोई भी फॉर्म में नहीं दिख रहा। अंडर 19 विश्व कप विजेता कप्तान उनमुक्त भी अब तक उड़ान नहीं भर पाए हैं।मलिंगा करेंगे कमबैक !पिछले मुकाबले में मुंबई ने जीत ज़रूर हासिल की लेकिन टीम की बैटिंग लाइन अप अब तक फ्लॉप रही है। खासकर सचिन और पॉन्टिंग दोनों मुकाबलों में कुछ खास नहीं कर पाए हैं और रोहित भी बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। सिर्फ कार्तिक और पोलार्ड ने मुंबई के लिए रन बरसाए हैं। जाहिर है अगर मुंबई को जीत का रथ कायम रहना है तो दिल्ली की मजबूत गेंदबाज़ी खिलाफ बल्लेबाज़ों को भी रन बरसानें होंगे। पहले से कमाल कर रहे मुंबई का बॉलिंग अटैक मलिंगा की वापसी से और मज़बूत नज़र आ रहा है। मलिंगा का डेवॉन स्मिथ की जगह खेलना तय हैं। साथ ही तेज़ गेंदबाज़ी में मुनाफ और जॉनसन की जोड़ी कमाल दिखा रही है और ओझा। भज्जी भी फॉर्म में हैं लेकिन मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा, यह निर्भर रहेगा सहवाग के खेलने या ना खेलने पर।