दिल्‍ली के तीन दबंगों ने चटाई लंका को धूल

0

लंका को धूल चटाने में पूरी टीम इंडिया ने धमाल मचाया। खासकर दिल्ली के तीन दबंगों ने ऐसी धूम मचाई कि लंकाई टीम चारों खाने चित हो गई।एक बार फिर जीत मिली। एक बार फिर माही आर्मी ने इंग्लैंड में लहराया तिरंगा और एक बार फिर जीत किसी एक खिलाड़ी के दम पर नहीं बल्कि टीम गेम के दम पर हासिल हुई। गेंदबाज़ी ने बिगुल बजाया तो वहीं फील्डर्स ने बॉलर्स का बखूबी साथ… दिल्‍ली के तीन दबंगों ने चटाई लंका को धूल

लंका को धूल चटाने में पूरी टीम इंडिया ने धमाल मचाया। खासकर दिल्ली के तीन दबंगों ने ऐसी धूम मचाई कि लंकाई टीम चारों खाने चित हो गई।एक बार फिर जीत मिली। एक बार फिर माही आर्मी ने इंग्लैंड में लहराया तिरंगा और एक बार फिर जीत किसी एक खिलाड़ी के दम पर नहीं बल्कि टीम गेम के दम पर हासिल हुई। गेंदबाज़ी ने बिगुल बजाया तो वहीं फील्डर्स ने बॉलर्स का बखूबी साथ दिया। ओपनर्स ने शानदार शुरूआत की तो वही मिडिल ऑर्डर भी पूरी तरह रंग में था यानि हर तरफ मचा था टीम इंडिया का शोर।कोहली ने छुआ शिखरमैच से पहले इन दोनों बल्लेबाज़ों पर थी सबकी नज़र। शिखर फॉर्म में थे तो वहीं कोहली का लंका के खिलाफ बेहतरीन ट्रैक रिकॉर्ड था। सेमीफाइनल में भी दोनों ने रन बरसाए। दिल्ली के इन दो दबंगों के बल्ले से निकले अर्धशतक और टीम इंडिया को मुश्किल विकेट परक लक्ष्य हासिल करने में नहीं हुई कोई परेशानी।ईशांत-अश्विन की आंधीटीम इंडिया के इन दो सबसे सीनियर गेंदबाज़ों ने इस बड़े मुकाबले में करी बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी। दोनों ने तोड़ दी लंकाई मिडिल ऑर्डर की कमर। ईशांत ने खतरनाक थिरिमाने और संगाकारा को स्लिपस में चलता किया और फिर थिसारा परेरा को भी पैवेलियन की राह दिखाई। वहीं अश्विन ने अपनी कमाल की फिरकी से कुल तीन शिकार किए। ईशांत ने 33 रन देकर 3 विकेट चटकाए और वो बने मैन ऑफ द मैच। वहीं अश्विन ने 48 रन देकर तीन शिकार किए।फील्डिंग में फर्राटायंगिस्तान ने एक फिर साबित किया कि फील्डिंग में उसका नहीं है कोई सानी। फील्डिंग के ज़रिए टीम इंडिया ने कम से कम 20 रन बचाए। सिर्फ रैना ही नहीं टीम के बाकी खिलाड़ी भी अच्छे फील्डर हैं, जो कि कप्तान की ज़िंदगी आसनी कर देते हैं, क्योंकि कप्तान को ज्यादा प्लानिंग नहीं करनी होती, कि हमारे कमज़ोर फील्डर कौन से हैं, कुल मिलाकर हमारी टीम ने फील्डिंग में अच्छा प्रदर्शन किया तो देखा आपने कैसे हर डिपार्टमेंट में टीम इंडिया ने बजाया लंका पर डंका।