दिल्‍ली ने पुणे को 15 रनों से पीटा

0

रायपुर के मैदान पर पहली बार खेला गया मैच और इस मैदान पर दिल्ली के डेयरडेविल्स ने बजाया जीत का डंका। दिल्ली ने 15 रनों से पुणे को पीटा। मैदान बदला तो बदल गई दिल्ली की किस्मत। रायपुर के मैदान पर दिल्ली के डेयरडेविल्स ने दिखाया दम और दर्ज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत।वॉर्नर की आतिशी बल्लेबाजीइस मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसल… दिल्‍ली ने पुणे को 15 रनों से पीटा

रायपुर के मैदान पर पहली बार खेला गया मैच और इस मैदान पर दिल्ली के डेयरडेविल्स ने बजाया जीत का डंका। दिल्ली ने 15 रनों से पुणे को पीटा। मैदान बदला तो बदल गई दिल्ली की किस्मत। रायपुर के मैदान पर दिल्ली के डेयरडेविल्स ने दिखाया दम और दर्ज की टूर्नामेंट में दूसरी जीत।वॉर्नर की आतिशी बल्लेबाजीइस मुकाबले में पुणे की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जयवर्धने और सहवाग ने की धीमी शुरुआत लेकिन इस स्टार्ट में जमाए कुछ अच्छे शॉट्स। डिंडा की तेजी ने दोनों ओपनर्स को किया चलता। जयवर्धने ने बारह तो सहवाग ने 28 रन बनाए लेकिन असली रंग जमाया डेविड वॉर्नर ने जिनकी आतिशी बल्लेबाजी को कोई जवाब नहीं दिखा पुणे के गेंदबाजों के पास। वॉर्नर ने चार चौके और चार दनदनाते छक्कों की वजह से बनाए ताबड़तोड़ 51 रन। लोअर ऑर्डर में केदार जाधव ने एक बार फिर दिखाया जादू और इस बल्लेबाज ने दो छक्कों की मदद से बनाए 25 रन। इन बल्लेबाजों की बदौलत दिल्ली रही बीस ओवर में 164 रन बनाने में कामयाब।पुणे को मिला 165 का टारगेटटारगेट बहुत बड़ा नहीं था लेकिन वॉरियर्स के लिए यह बेहद मुश्किल साबित हुआ। ऐसा भी नहीं कि वॉरियर्स के बल्लेबाजों ने हथियार डाल दिए हो। टीम की शुरुआत अच्छी रही। उथप्पा और कप्तान फिंच के पहले विकेट के लिए जोड़े 76 रन। दस ओवर तक कोई विकेट नहीं गिरा तो लगा आसानी से जीत लेगी पुणे यह मुकाबला लेकिन तभी इरफान पठान ने पलट दिया पासा और दोनों ओपनर्स को पवेलियन भेजकर कराई डेयरडेविल्स की वापसी। इधर युवी और ल्यूक राइट ने भी अपनी टीम को जीत की ओर ले जाने की भरसक कोशिश की लेकिन इस बार उमेश यादव की तेजी पड़ी इन दोनों बल्लेबाजों पर भारी।पुणे को आखिरी ओवर में जीत के लिए 28 रन की दरकार थी लेकिन किसी भी बल्लेबाज के लिए यह इम्पॉसिबल था। लिहाजा दिल्ली ने जीता यह मुकाबला और कायम रखी आईपीएल अलग छे में अपनी उम्मीदें।