द्रविड़ की गंभीर पर रॉयल जीत

0

राजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में देखने को मिला आईपीएल का एक और रोमांचक मुकाबला जिसमें द्रविड़ के दिलेरों ने दम दिखाते हुए हासिल की 19 रन से धमाकेदार जीत।एक बार फिर आईपीएल में रन तो कम देखने को मिलें लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं रही। राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में केकेआर को मात देकर उलटफेर कर दिया। हालांकि… द्रविड़ की गंभीर पर रॉयल जीतराजस्थान रॉयल्स और केकेआर के बीच जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में देखने को मिला आईपीएल का एक और रोमांचक मुकाबला जिसमें द्रविड़ के दिलेरों ने दम दिखाते हुए हासिल की 19 रन से धमाकेदार जीत।एक बार फिर आईपीएल में रन तो कम देखने को मिलें लेकिन रोमांच की कोई कमी नहीं रही। राजस्थान ने सवाई मान सिंह स्टेडियम में केकेआर को मात देकर उलटफेर कर दिया। हालांकि रॉयल्स ने बड़ा स्कोर नहीं खड़ा किया था लेकिन सीमिंग ट्रैक पर रॉयल्स ने 22 रन से 19 रन से धमाकेदार जीत दर्ज की।नहीं दिखा वॉटसन का वारकेकेआर के कप्तान गंभीर ने टॉस जीतक राजस्थान को बल्लेबाज़ी का न्यौता दिया और शुरूआत में ही ब्रेट ली ने वॉटसन को निपटा कर इस फैसले को सही साबित कर दिया।द्रविड़-रहाणे ने संभालाद्रविड़ और रहाणे की जोड़ी ने रॉयल्स के स्कोर को आगे बढ़ाया। रन भले ही ज्यादा नहीं बने लेकिन रॉयल्स ने पावरप्ले में और कोई विकेट नहीं खोया लेकिन आखिरकार रजत भाटिया ने द्रविड़ को बोल्ड कर दिया। द्रविड़ के बल्ले से 17 रन निकले लेकिन रहाणे ने कुछ कमाल के शॉट्स खेले और वह 36 रन बनाकर आउट हुए।हॉज-यागनिक का हल्ला बोलरहाणे और कूपर को सुनील नरायणे ने एक ओवर में आउट कर दिया लेकिन युवा यागनिक और टी-20 स्पेशलिस्ट हॉज ने आखिरी ओवरों में रनों की रफ्तार तेज़ की और राजस्थान ने बनाया 144 रन का चैलेंजिंग स्कोर। हॉज ने 46 जबकि यागनिक ने 16 रन की पारी खेली।केकेआर को झटके पर झटकेपहले ओवर में गंभीर ने श्रीसंत की गेंदों पर 1 चौका और 1 छक्का लगाया तो लगा कि नाइटराइडर्स के मैच जल्द ही जीत जाएंगे लेकिन एक बार पहला विकेट गिरा तो विकेटों की झड़ी लग गई। युवा राहुल शुक्ला ने अपनी रफ्तार से एक ओवर में 2 विकेट चटकाए तो वहीं सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अपनी वैरिएशन ने मनोज तिवारी और गंभीर को एक ही ओवर में निपटा दिया। 56 रन पर केकेआर ने 6 विकेट खो दिए हालांकि मॉर्गन ने अर्धशतक जड़ कर केकेआर को जीत दिलाने की काफी कोशिश की लेकिन कूपर और श्रीसंत ने लोअर ऑर्डर को निपटा कर केकेआर के पारी को 125 रन पर समेट दिया। राइडर मॉर्गन ने सबसे ज्यादा 51 रन बनाए जबकि रॉयल्स की तरफ से कूपर और त्रिवेदी ने 3-3, वहीं रवि शुक्ला ने 2 विकेट चटकाए।