धोनी और कोहली की जोड़ी दिलाएगी जीत

0

टीम इंडिया में दो ऐसे योद्धा हैं जो सेमीफ़ाइनल के महासंग्राम में टीम को विजयश्री दिला सकते हैं। कप्तान धोनी और मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ कोहली की जोड़ी टीम इंडिया के मिशन लंका-दहन ख़िलाफ़ राम-लक्ष्मण की जोड़ी से कम नहीं।जी हां सेमीफ़ाइनल की लड़ाई में लंका दहन करने के लिए भारतीय सेना में शामिल है राम-लक्ष्मण की जोड़ी। टीम इंडिया के ये ब्राह्मत्र सेमी… धोनी और कोहली की जोड़ी दिलाएगी जीत

टीम इंडिया में दो ऐसे योद्धा हैं जो सेमीफ़ाइनल के महासंग्राम में टीम को विजयश्री दिला सकते हैं। कप्तान धोनी और मीडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ कोहली की जोड़ी टीम इंडिया के मिशन लंका-दहन ख़िलाफ़ राम-लक्ष्मण की जोड़ी से कम नहीं।जी हां सेमीफ़ाइनल की लड़ाई में लंका दहन करने के लिए भारतीय सेना में शामिल है राम-लक्ष्मण की जोड़ी। टीम इंडिया के ये ब्राह्मत्र सेमीफ़ाइनल में करेंगे लंका का नाश।भारतीय टीम के यह वो दो शेर हैं जो लंकाई चीतों के जीत के इरादों को छलनी करके रख देंगे क्योंकि जब जब लंका ने भरी है हुंकार दोनों ने मिलकर कराया है टीम इंडिया का बेडा पार।लंका के ख़िलाफ़ विश्व कप 2011 के फ़ाइनल मुक़ाबले में कप्तान धोनी की हैरान देने वाली पारी हो या फिर करियर की शुरूआत में खेली गई नाबाद 183 रनों की तूफ़ानी पारी, माही के हाथों खूब पिटे हैं लंकाई चीते।कप्तान ने लंका पर प्रहार किया है तो मध्यक्रम के बल्लेबाज़ विराट कोहली ने भी ढाया है लंकाई चीतों पर कहर।होबार्ट का महाशतक, एशिया कप में शानदार सैंकडा या फिर पिछले साल लंका के खिलाफ़ उसी के घर में दो-दो बेहतरीन शतक ये बताने के लिए काफी हैं कि कोहली को लंकाई अटैक कितना रास आता है।222 वनडे खेल चुके माही के पास लंका के ख़िलाफ़ 55 मुक़ाबले खेलने का तजुर्बा है और इस दौरान उनके बल्ले से लगभग 60 के औसत से 2041 रन निकले हैं जिसमें 2 तूफ़ानी शतक भी शामिल हैं।जबकि लंका के विरूध कोहली 30 वनडे में मैदान पर उतर चुके हैं और 55 (55.44) से ज़्यादा के औसत से उनके बल्ले से निकले हैं 1386 रन लेकिन ख़ास बात ये है कि लंका ही टीम है जिसके ख़िलाफ़ कोहली ने अपने करियर में सबसे ज़्यादा 5 शतक और 7 अर्धशतक ठोके हैं। इतना ही नहीं चैंपियंस ट्रॉफ़ी का घमासान शुरू होने से पहले श्रीलंका के ख़िलाफ़ प्रैक्टिस मैच में भी कोहली ने कहर बरपाया था और 120 गेंदों में 144 रन की बेजोड़ पारी खेली थी।तो टीम इंडिया के इन दो शेरों के सामने जब उनका पसंदीदा लंकाई मेमने होग तो टीम इंडिया के राम-लक्ष्मण की जोड़ी का हौसला होगा सातवें आसमान पर और मैथ्यूज़ की सेना हो जाएगी स्वाह।