धोनी ने दी गिली को पटखनी

0

कल खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने हासिल की सुपरजीत। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एकतरफा मुकाबले में दे दी किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात।विकेटकीपर कप्तानों के बीच इस जंग में धोनी ने दे दी है गिलक्रिस्ट को मात। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में चेन्नई के सुपरकिंग्स ने एकतरफा मुकाबला में किंग्स इलेवन पंजाब को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त और दो बार की… धोनी ने दी गिली को पटखनीकल खेले गए मुकाबले में चेन्नई की टीम ने हासिल की सुपरजीत। चेन्नई सुपरकिंग्स ने एकतरफा मुकाबले में दे दी किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से मात।विकेटकीपर कप्तानों के बीच इस जंग में धोनी ने दे दी है गिलक्रिस्ट को मात। मोहाली के पीसीए स्टेडियम में चेन्नई के सुपरकिंग्स ने एकतरफा मुकाबला में किंग्स इलेवन पंजाब को दी 10 विकेट से करारी शिकस्त और दो बार की चैम्पियन चेन्नई ने आईपीएल सिक्स में हासिल की पहली जीत।पंजाब पस्तधोनी ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया और शुरूआत में ही अपनी इनोवेटिव फील्ड प्लेसमेंट के ज़रिए गिलक्रिस्ट दिखा दी पवेलियन की राह। पंजाब के विकेट लगातार गिरते रहे लेकिन 5वें विकेट के लिए गुरकीरत और डेविड हसी ने अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि आखिरी 6 ओवरों में रन बरसाने के चक्कर में पंजाब का लोअर मिडिल क्रिस मॉरिस और ड्वायन ब्रावो ऑर्डर धराशायी हो गया और पंजाब की टीम 20 ओवर के अंदर 138 रन पर ऑल आउट हो गई। पंजाब की तरफ से सबसे ज्यादा 41 रन हसी ने बनाए तो वहीं सुपरकिंग ब्रावो ने 3 शिकार किए।हसी की ‘विजय’पिछले मैच में फैले होने वाली माइक हसी और मुरली विजय की जोड़ी ने किंग्स इलेवन के खिलाफ कोई गलती नहीं की। शुरूआत में दोनों ने सधी हुई बल्लेबाज़ की और एक बार जमने के बाद हसी ने हल्ला बोल दिया। इस जोड़ी ने बिना किसी मुश्किल के 139 रन का लक्ष्य 18 ओवर के अंदर हासिल कर लिया और चेन्नई को दिला दी 10 विकेट से धमाकेदार जीत। हसी ने 54 गेंदों में 86 रन बनाए वहीं विजय ने भी नाबाद अर्धशतक जड़ा।जाहिर है कागज़ों पर मजबूत सुपरकिंग्स अब रंग में आ गए हैं। वहीं पहले मैच में पुणे को पस्त करने वाली पंजाब की अनुभवहीन टीम को जीत हासिल करने के लिए और जोर लगाना होगा।