रायल चैलंजर्स बेंगलूर के मध्यम गति के गेंदबाज आर विनयकुमार ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी के कारण उनकी टीम को आईपीएल में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार क सामना करना पड़ा।विनय ने कहा, हालांकि हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन धोनी की पारी ने हमसे मैच छीन लिया। विशेषकर उन्होंने जो दो छक्के और चौके लगाये उससे मैच हमारे हाथ से चला गया।…
रायल चैलंजर्स बेंगलूर के मध्यम गति के गेंदबाज आर विनयकुमार ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की धमाकेदार पारी के कारण उनकी टीम को आईपीएल में कल यहां चेन्नई सुपरकिंग्स के हाथों हार क सामना करना पड़ा।विनय ने कहा, हालांकि हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन धोनी की पारी ने हमसे मैच छीन लिया। विशेषकर उन्होंने जो दो छक्के और चौके लगाये उससे मैच हमारे हाथ से चला गया।चेन्न्ई सुपरकिंग्स को 166 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए तब आखिरी 57 गेंद पर 100 रन चाहिए थे जब धोनी ने क्रीज पर कदम रखा। उन्होंने 23 गेंद पर 33 रन की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी।विनय ने आरपी सिंह को आखिरी ओवर सौंपने के फैसले का भी बचाव किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के इस गेंदबाज ने पिछले दो मैचों में डेथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने कहा, यह कप्तान का फैसला था। उसे उस समय जो भी उचित लगा है जो कि हमारे अनुकूल हो, उसने वही किया। आरपी ने पिछले दो मैचों में आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की थी। कप्तान के दिमाग मंे भी वही बात थी और इसलिए उन्होंने उसे आखिरी ओवर सौंपा।चेन्नई को आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। आरपी ने इसे नोबाल कर दिया जबकि रविंदर जडेजा ने इस पर कैच भी थमा दिया था। यदि यह नोबाल नहीं होती तो बेंगलूर मैच जीत जाता।