नंबर वन बनना है तो विदेशों में जीतो: गंभीर

0

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार क्लीन स्वीप का जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा। चारों और पडे जा रहे हैं धोनी की टीम की तारीफों में कसीदे और इसी में सुर मिला रहे हैं ओपनर गौतम गंभीर लेकिन इस चेतावनी के साथ की अगर बनना है नंबर वन तो विदेशों में जीतो।कंगारूओं को घर पर 4-0 की मात देकर विश्व क्रिकेट में वाहवाही बटोर रही टीम इंडिया को टीम से बाहर सलाम… नंबर वन बनना है तो विदेशों में जीतो: गंभीरटीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया पर धमाकेदार क्लीन स्वीप का जश्न थमने का नाम नहीं ले रहा। चारों और पडे जा रहे हैं धोनी की टीम की तारीफों में कसीदे और इसी में सुर मिला रहे हैं ओपनर गौतम गंभीर लेकिन इस चेतावनी के साथ की अगर बनना है नंबर वन तो विदेशों में जीतो।कंगारूओं को घर पर 4-0 की मात देकर विश्व क्रिकेट में वाहवाही बटोर रही टीम इंडिया को टीम से बाहर सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने दिया है बडा चैलेंज। गंभीर ने टीम इंडिया के क्लीन स्वीप प्रदर्शन की तारीफ तो की है, साथ ही ये भी कहा है देश में जीत तो ठीक है लेकिन जब तक टीम विदेशों में नहीं जीतेगी तब तक टीम इंडिया नंबर वन नहीं बन सकती।हालांकि गौती इस बात से खुश हैं टीम टीम इंडिया ने कंगारूओं को दी है 4-0 से करारी मात और घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाने में भी गंभीर को कुछ गलत नजर नहीं आता लेकिन उनके मुताबिक दमदार टीम वही है जो विरोधी को उसके घर पर घुसकर मात दे। घर पर इंग्लैंड के खिलाफ नकारा प्रदर्शन के चलते टीम से बाहर हुए गंभीर अब खुद उस टीम का हिस्सा बनना चाहते हैं जो ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में हराने का कारनामा करे।जाहिर है गंभीर जो कह रहे हैं उस बात में दम है। विदेशों में जीतना टीम इंडिया के लिए है बेहद जरूरी लेकिन पिछली सीरीज़ में घर पर इंग्लैंड के हाथों मात खाने वाली टीम का खुद हिस्सा रहे गंभीर को भी यह तो मानना ही पड़ेगा कि विदोशों में जीत की नींव पहले घर पर दमदार प्रदर्शन से ही रखी जाती है।