आईपीएल बोले तो मनोरंजन का बाप और कल चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला गया सांसे रोक देने वाला मुकाबला। किसी ने नहीं सोचा होगा कि सांसे रोक देने वाले मुकाबले में आर पी सिंह कर सकते हैं नो बॉल फेंकने की गलती लेकिन ऐसा हुआ।एक सौ छियासठ रन के टारगेट के सामने चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मुरली विजय और माइक हसी जल्द पैवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद सुपरक… आईपीएल बोले तो मनोरंजन का बाप और कल चेन्नई और बैंगलोर के बीच खेला गया सांसे रोक देने वाला मुकाबला। किसी ने नहीं सोचा होगा कि सांसे रोक देने वाले मुकाबले में आर पी सिंह कर सकते हैं नो बॉल फेंकने की गलती लेकिन ऐसा हुआ।एक सौ छियासठ रन के टारगेट के सामने चेन्नई की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मुरली विजय और माइक हसी जल्द पैवेलियन लौट गए लेकिन इसके बाद सुपरकिंग्स के मिडिल ऑर्डर ने दिखाया दम। रैना, बद्रीनाथ, धोनी, जडेजा हर किसी ने किया बल्ले से ब्लास्ट लेकिन चेन्नई के बल्लेबाजों का असली इम्तिहान हुआ आखरी दो ओवर में जिसमें जीत के लिए 29 रन बनाने थे चेन्नई के शूरवीरों को।उन्नीसवें ओवर की पहली ही बॉल पर धोनी चलते बने लेकिन अगली ही बॉल पर छक्का जड़कर ब्रावो ने रखी टीम की उम्मीदें जिंदा। मामला आखिरी ओवर में आकर अटका जिसमें सोलह रन बनाने का जिम्मा था जडेजा और मौरिस पर।जडेजा ने अपने फैन्स को निराश नहीं किया और पहली गेंद पर जमाया छक्का तो दूसरी पर यह शानदार बाउंड्री। जडेजा ने सिर्फ 20 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की मदद से जड़े 38 रन लेकिन ट्विस्ट और टर्न भरे इस मैच में आरपी सिंह ने की ऐसी गलती जिसे वह लंबे वक्त तक याद रखेंगे। आर पी के आखिरी बॉल पर नो बॉल फेंकने का खामियाजा उन्हें और उनकी टीम को हार के साथ भुगतना पड़ा।इससे पहले बैंगलोर की जान गेल की रेल इस मुकाबले में नहीं दौड़ सकी लेकिन विराट और एबीडिलियर्स ने चेन्नई के गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए। कोहली ने 58 तो डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ 64 रन बनाए लेकिन उस वक्त इन दोनों बल्लेबाजों ने नहीं सोचा होगा कि उनकी इस मेहनत पर फिरेगा इस तरफ पानी और बैंगलोर जीत की दहलीज तक पहुंचने के बावजूद लगाएगी हार को गले।