बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इसकी वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 244 रनों का चैलेंजिंग टारगेट रखा था।इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 8 विक…
बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी का न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ मैच बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया। इसकी वजह से दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 244 रनों का चैलेंजिंग टारगेट रखा था।इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 243 रन बनाए, जिसमें कप्तान बैली ने 55 रन और वोग्स ने 71 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड की तरफ से शानदार गेंदबाज़ी की मिशेल मैक्कलाघन ने, जिन्होने 4 विकेट लिए।न्यूजीलैंड की टीम के सामने जीत के लिए 244 रनों का टारगेट था, जिसे पाना ज्यादा मुश्किल नहीं था। लेकिन टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड 15 ओवर में 2 विकेट को नुकसान पर 51 रन ही बना पाई थी कि बारिश ने दस्तक दे दी। इसके बाद लगातार बारिश होती रही जो आखिर तक नहीं रुकी और बाद मैच को रद्द घोषित कर दिया गया। दोनों टीमों का ये दूसरा मैच था, कीवी टीम एक मैच जीत चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच इंग्लैंड से हारी थी। वही न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को शिक्सत दी थी। मैच के रद्द होने से डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचे के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।दरअसल, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच हुआ मैच रद्द होने के बाद ग्रुप ए की मैचों जंग भी रोचक हो गई है। मैच रद्द् होने की वजह से दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। अब न्यूजीलैंड के दो मैचों मै 3 अंक हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 2 मैच में सिर्फ एक अंक है 1 अंक मिलने से सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।