आईपीएल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे दनादन क्रिकेट का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है और इस रोमांच में आज के दिन दो-दो हाथ करेंगी पंजाब और पुणे की टीमें।पुणे और पंजाब जब होंगे आमने सामने तो मैदान के अंदर की टक्कर तो दिलचस्प होगी ही साथ ही होगा मुकाबला ऐसे दो चेहरों का जिनके बीच की नज़दीकियां न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि बाहर भी सुर्खियां बटोरती रहीं… आईपीएल जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, वैसे वैसे दनादन क्रिकेट का रोमांच भी बढ़ता जा रहा है और इस रोमांच में आज के दिन दो-दो हाथ करेंगी पंजाब और पुणे की टीमें।पुणे और पंजाब जब होंगे आमने सामने तो मैदान के अंदर की टक्कर तो दिलचस्प होगी ही साथ ही होगा मुकाबला ऐसे दो चेहरों का जिनके बीच की नज़दीकियां न सिर्फ मैदान के अंदर बल्कि बाहर भी सुर्खियां बटोरती रहीं। जी हां, पुणे के सिक्सर किंग युवराज सिंह और उनकी पुरानी टीम किंग्स इलेवन पंजाब की मालिकन प्रीति ज़िंटा की कैमिसटरी पर फिर रहेगी सबकी नजरें।पुणे लौटेगी जीत की पटरी परहैदराबद के खिलाफ पूणे की टीम जिस तरह मैच हारी है उससे चिंता के काले बादल टीम के सर पर मंडरा रहे हैं। टीम के स्टार बल्लेबाज सिर्फ 104 पर सिमट गए थे। हां गेंदबाज़ों ने जरूर सनराइजर्स को 126 पर रोक कर टीम को हार में भी हौसला दिया होगा। पंजाब के खिलाफ भी भुवनेश्वर कुमार, अशोक डिंडा और युवराज सिंह से कप्तान मैथ्यूस को पंजाब के खिलाफ भी अच्छी गेंदबाज़ी की उम्मीद होगी। बल्लेबाज़ी में फिर से टीम के ट्रंप कार्ड युवराज सिंह पर दबाव होगा अपनी पुरानी टीम पंजाब के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करने का अलावा इसके रॉस टेलर, रॉबिन उत्थप्पा और अभिषेक नायर को भी नाम के मुताबिक प्रदर्शन करना होगा।पंजाब पलटेगी पासाआईपीएल के पिछले सीज़न में 6ठे स्थान पर रही पंजाब की टीम इस बार गिलक्रिस्ट की कप्तानी में चक दे फट्टे करना चाहेगी। आईपीएल से संन्यास की बातों को खारीज करने के बाद गिली एक बार फिर अपनी प्रतिभा और अनुभव से पंजाब को बेहतर स्थिती में पहुंचाने की करेंगे कोशिश। हांलाकी पंजाब की टीम में बडे नामों का आभाव है कप्तान गिली, अज़हर महमूद, रयॉन हैरिस और डेविड हसी के दम पर पंजाब जीत की कहानी लिखना चाहेगा लेकिन पहले मैच में पूणे के खराब प्रदर्शन से पंजाब का आत्मविश्वास ज़रूर बढ़ा होगा।